ऑस्कर अवार्ड सिनेमा जगह का सबसे बड़ा सम्मान है। फिल्म जगत के ऑस्कर की घोषणा तो कर दी गई है। लेकिन भारत में भी एक ऑस्कर दिया गया है, जो राजनीति से जुड़ा है और काफी मजेदार है। ये अवार्ड कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई है। कांग्रेस ने कई ट्वीट करके अलग-अलग श्रेणी में खुद के राजनीतिक अवार्ड की घोषणा की है।
When things get dark, when the times are tough, we can all do with a little comedy to cheer us up. Fortunately we have these timeless moments to get us through. Here are the nominations & winner for best actor in a Comedic role. #Oscars pic.twitter.com/bzoxqEMuSM
— Congress (@INCIndia) February 10, 2020
इस अवार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर तक के नाम को शामिल किया गया हैं। चलिए बात करते है एक-एक करके राजनीतिक के सभी ऑस्कर विजेताओं की जिन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से दिया गया है।
एक्शन रोल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, योगी आदित्यनाथ नॉमिनेटे किया गया था। पर विजेता बने हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। कांग्रेस ने अवार्ड एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है, “जब चीजें अंधकार में हों और समय कठिन हो तो हम खुद को चीयर करने के लिए सिर्फ थोड़ी-सी कॉमेडी कर सकते हैं।”
Gabbar Singh & Mogambo are menaces of the past, "New India" brings a new set of villains. Here are the nominees & winner for best actor in a Negative role. #Oscars pic.twitter.com/AGkohpT2qq
— Congress (@INCIndia) February 10, 2020
कॉमेडी के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब कांग्रेस ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी को दिया है। इस श्रेणी में अन्य दावेदार थे- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल। मनोज तिवारी को इसके लिए चुना गया है।
It takes "56 inches" of "sweat & tears" to win this award. Here are the nominees & winner for best actor in an Action role. #Oscars pic.twitter.com/Y2Qe1IFemj
— Congress (@INCIndia) February 10, 2020
वहीं बेस्ट ड्रामेबाज एक्टर का खिताब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया गया है। इस खिताब की रेस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम शामिल था।
कांग्रेस ने बेस्ट निगेटिव रोल का खिताब अमित शाह को दिया है। इस खिताब की रेस में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीन मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल थे। कांग्रेस ने बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल का अर्नब गोस्वामी को दिया है। इस खिताब की रेस में अर्नब गोस्वामी, सुधीर चौधरी, रुबिका लियाकत थीं।