[gtranslate]
Country

भाटी के समक्ष कमजोर प्रत्याशी उतारकर दोस्ती निभा रहा विपक्ष? 

5 माह पूर्व समाजवादी पार्टी छोड़कर नरेंद्र भाटी भाजपा में शामिल हुए थे। ग्रेटर नोएडा के गांव बोडाकी निवासी नरेंद्र भाटी को समाजवादी पार्टी ने दो बार मंत्री बनाया तो एक बार विधान परिषद सदस्य। कहे तो भाटी के लिए क्या-क्या नहीं किया समाजवादी पार्टी ने । लेकिन आखिर में सत्ता को समर्पित हो गए नरेंद्र भाटी।
हालांकि इसी समर्पण को देखते हुए भाजपा ने उन्हें फिर से गौतम बुध नगर बुलंदशहर विधान परिषद के निकाय चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है ।लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समाजवादी पार्टी को छोड़कर नरेंद्र भाटी भाजपा में शामिल हुए उस पार्टी ने उनके सामने बेहद ही कमजोर प्रत्याशी को मुकाबले में उतारा है।
लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि भाटी के प्रति यह सपा की दोस्ती का एक उदाहरण है तो कोई कह रहा है कि गठबंधन को पार्टी के सामने मजबूत कैंडिडेट ही नहीं मिला। यह राजनीति है यहां कुछ भी संभव है। राजनीतिक पंडितों के आकलन के अनुसार फिलहाल विधान परिषद चुनाव में नरेंद्र भाटी का जीतना तय बताया जा रहा है।‌
गौरतलब है कि आज विधान परिषद निकाय चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख है। आज ही के दिन भाजपा के कैंडिडेट नरेंद्र भाटी ने अपना नामांकन किया तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से अरनिया की पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने भी आज ही अपना नामांकन भरा है।
 गौतम बुध नगर, बुलंदशहर विधान परिषद सीट पर फिलहाल नरेंद्र भाटी और सुनीता शर्मा में ही चुनावी मुकाबला होना है। 9 अप्रैल को चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। यहां यह बताना भी जरूरी है कि कांग्रेस और बसपा ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। चर्चा है कि दोनों दलों ने भाजपा कैंडिडेट को पहले ही जीता हुआ समझकर भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है।
यहां यह बताना भी जरूरी है कि विधान परिषद के चुनाव में सांसद , विधायक, नगर निगम और नगर पालिका के पार्षद और चेयरमैन, ग्राम प्रधान , जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही ब्लॉक प्रमुख अपना वोट डालते हैं। दोनों जिलों में वोटों की कुल संख्या 2970 है। जिनमें बुलंदशहर में 2662 तो गौतम बुध नगर में 308 सदस्य अपनी वोट डाल कर विधान परिषद चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD