कोरोनाकाल में ऐसी स्थितियां बनी कि लोग चाहकर भी अस्पतालों में भर्ती अपने परिजनों और परिचितों से नहीं मिल पाए। कई मरीज अकेले ही जीवन के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और दुआएं भी कर रहे हैं।
आजकल ऐसी ही दुआएं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान को मिल रही हैं। दोनों ही नेता लखनऊ में एडमिट हैं। एक मेदांता हॉस्पिटल में तो दूसरे पीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं। इसी के साथ ही बड़े-बड़े नेताओं का हॉस्पिटल आना जाना लगा हुआ है । इसमें कल्याण सिंह के पास भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का आवागमन लगा हुआ है।

यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हर दूसरे दिन कल्याण सिंह की खबर ले रहे हैं। इसी के साथ ही भाजपा के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , शाहनवाज हुसैन जैसे बड़े लेता नेता हॉस्पिटल में जाकर कल्याण सिंह से मिल चुके हैं । जबकि दूसरी तरफ आजम खान के पास उनसे मिलने कोई नेता नहीं जा रहा है। खासकर समाजवादी पार्टी के नेता। इससे लोगों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लोग समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आजम खान को ऐसे टाइम पर अकेले छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं, ऐसे समय में जब उन्हें तथा उनके परिवार को पार्टी के नेताओं के साथ की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह और आजम खान दोनों की फोटो लगाकर पोस्ट वायरल की जा रही है। इसमें एक फोटो में कल्याण सिंह के पास बड़े-बड़े नेता उनका हाल जानते देखे जा सकते हैं। जबकि दूसरे फोटो में आजम खान अकेले बेड पर अर्ध बेहोशी की हालत में है। सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों को कंपेयरिंग करना शुरू कर दिया है।
जिसमें समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष भरे पोस्ट लिखे जा रहे हैं । इनमें से ही एक सुहेल नामक व्यक्ति है। जिसने सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह और आजम खान की दो फोटो लगाकर पोस्ट लिखी है। यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।
इसमें सुहेल ने लिखा है कि “यह दो फोटो उत्तर प्रदेश के 2 बड़े कद्दावर और फिलहाल बीमार राजनेताओं की है। लेकिन दोनों फोटो में एक बीमार होने के बाद भी गर्व महसूस कर रहा होगा जबकि दूसरा बेबसी। ” वह आगे लिखते हैं कि ” पद और प्रतिष्ठा वक्त की मोहताज होती है। लेकिन ऐसे वक्त पर अपनों की कमी से बड़ी मोहताजी शायद ही कोई और हो।”

एक दूसरी पोस्ट में एम डी सिद्दीकी लिखते हैं कि “आजम खान साहब के लिए दुआ करें। सुना है ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने से उनकी तबीयत फिर बिगड़ी । सीतापुर जेल से उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल लाया गया है । सपाइयों अगर ओवैसी साहब पर क्रांति करने से फुर्सत मिल गई हो तो पूछो अखिलेश यादव किधर है। आजम खान का हालचाल जानने के लिए निकले या नहीं?”