[gtranslate]
Country

आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर सपा ने कहा- ‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बना UP

आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर सपा ने कहा- 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बना UP

कानपुर में शातिर अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गए 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। मुठभेड़ में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा, एसओ शिवराजपुर महेश यादव सहित एक सब इंस्पेक्टर और 5 जवान मारे गए। इस घटना को लेकर विपक्षी दल ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि घटना योगी सरकार के एनकाउंटर के ड्रामे के कारण हुई। दूसरी तरफ मायावती ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। जहां समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को रोगी सरकार बताया है। वहीं प्रियंका गांधी ने इस घटना को भयावह बताया है।

रोगी सरकार का हत्या राज्य


समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, “रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने यूपी के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! 1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!”

'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में…

Posted by Samajwadi Party on Thursday, 2 July 2020

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “कानपुर में दुखद घटना में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत को श्रद्धांजलि! उत्तर प्रदेश की आपराधिक दुनिया की इस सबसे शर्मनाक घटना में, पुलिसकर्मियों के कर्तव्य को अधिकारियों और अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा भुगतना पड़ता है, वर्तमान शक्ति का दोषियों को ज़िंदा पकड़कर नष्ट किया जाना चाहिए।”

पोल खुलने का डर

अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया और इस घटना को योगी सरकार के ड्रामे का नतीजा बताया, “यूपी की बीजेपी सरकार अपनी पोल खुलने के डर से मुख्य अपराधी को जल्दबाजी में न पकड़कर छोटे-मोटे एनकाउंटर दिखाने का नाटक कर रही है।” इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और पुलिस की नाराजगी भी बढ़ेगी। सरकार को तुरंत मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए और परिवार को हर संभव सुरक्षा देनी चाहिए।

अपराधी निडर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, “बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ समेत 8 जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। यूपी में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है, अपराधी निडर हैं। जनता और पुलिस सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद सीएम के पास है। ऐसी भयानक घटना के बाद उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।”

दुर्भाग्यपूर्ण घटना

मायावती ने ट्विटर पर लिखा, ‘घटना बहुत दुखद, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह स्पष्ट है कि यूपी सरकार को अधिक चुस्त और दुरुस्त रहने की जरूरत है, खासकर कानून व्यवस्था के मामले में। इस सनसनीखेज घटना के लिए, अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए, भले ही इसके लिए एक विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता हो। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को उचित पूर्व अनुग्रह राशि के साथ-साथ परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी प्रदान करे, यह बीएसपी की मांग है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD