देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ महामहिम राष्ट्रपति किसान बिल को मंजूरी देकर कानून बना रहे थे तो दूसरी तरफ किसान इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली के इंडिया गेट मैदान के पास किसानों के खेतों को जोतकर फसल उगाने वाले ट्रैक्टर को आग लगा दी गई। जिसमें दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली के साथ ही हरियाणा और पंजाब समेत कई प्रदेशों में किसानों से जुड़े बिलों का विरोध जारी है।
किसानों का विरोध करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि नए कृषि बिल किसानों के लिए मौत की सजा जैसे हैं । संसद के अंदर और बाहर उनकी आवाज दबा दी गई है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे। किसानों का यह धरना नवांशहर जिले के शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में चल रहा है। जहां भारी संख्या में किसान धरना दे रहे ।

जबकि दूसरी तरफ कर्नाटक में भी किसानों ने आज बिल के विरोध में बंद का ऐलान किया है । किसानों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की नेता और मोदी मंत्रालय में मिनिस्टर रही हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शनिवार को अकाली दल ने इस मुद्दे पर भाजपा से अपनी 40 साल पुरानी दोस्ती खत्म कर अलग होने का फैसला कर लिया
इसके अलावा संसद में पिछले सप्ताह ही 8 विपक्षी सांसदों को सभापति वैकेंया नायडू ने निलंबित कर दिया था। विपक्ष का कहना है कि नए बिलो से किसानों को नुकसान होगा और सरकार आने वाले समय में समर्थन मूल्य की व्यवस्था को खत्म कर सकती है। लेकिन दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि समर्थन मूल्य खत्म नहीं होंगे बल्कि नए बिल किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।