[gtranslate]
Country

मोरबी में पुल टूटने के बाद PM मोदी का पुराना वीडियो हुआ वायरल

गुजरात के मोरबी में पुल हादसे की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। माचू नदी पर बने इस पुल हादसे में अब तक 132 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, फिल्म निर्माता और पूर्व पत्रकार विनोद कापड़ी द्वारा ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में मोदी पुल गिरने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

मोदी ने इस वीडियो में आलोचना करते हुआ कहा है कि “पुल का गिरना ‘ईश्वर का कार्य’ नहीं बल्कि ‘धोखाधड़ी का कार्य’ है। यह ‘धोखाधड़ी के अधिनियम’ का परिणाम है। चुनाव के दौरान इस पुल का गिरना असल में एक ‘एक्ट ऑफ गॉड’ है। यह भगवान का संदेश है कि उन्होंने कैसे सरकार चलाई। ”

इस बीच कापड़ी ने आरोप लगाया है कि एक पुरानी घटना का वीडियो मोरबी का बताया जा रहा है। उन्होंने आलोचना की है कि वही ‘गुजरात मॉडल’ 27 साल से बेचा जा रहा है। उन्होंने गुजरात सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस घटना के बारे में किसी से सवाल नहीं किया गया और किसी का इस्तीफा नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें : गुजरात बचाने की चुनौती

ये हादसा गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व हुआ है। इसका नतीजा चुनाव में देखने को मिल सकता है। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि मोरबी में हुए हादसे से पहले कुछ युवक जानबूझकर पुल को हिला रहे थे। हादसे में बाल-बाल बचे अहमदाबाद के विजय गोस्वामी ने आपबीती सुनाई। रविवार दोपहर गोस्वामी अपने परिवार के साथ इस पुल पर घूमने गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ युवक जानबूझकर पुल को हिला रहे हैं। आगे के खतरे को देखते हुए वे इस पुल से आधे रास्ते पीछे हट गए। कुछ ही घंटों के बाद पुल माचू नदी में गिर गया। उनका डर था कि भीड़ के कारण पुल खतरे में है और कुछ युवकों की गतिविधियां आखिरकार सच हो गईं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD