[gtranslate]
Country

‘ओ कोरोना कल आना’ के पोस्टर वाराणसी की गलियों में लगे

'ओ कोरोना कल आना' के पोस्टर वाराणसी की गलियों में लगे

अगर आप सिनेमा देखने के शौकीन है तो आप ने स्त्री फिल्म जरूर देखी होगी जिसका एक डॉयलाग ‘ओ स्त्री कल आना’ बेहद चर्चित हुआ था। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में हैं। इसी डॉयलाग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोगों ने कोरोना के भय से बचने के लिए वहां की दीवारों पर ‘ओ कोरोना कल आना’ का पोस्टर चिपका दिया है।

‘ओ कोरोना कल आना’ वाले पोस्टर पुनित मिश्रा ने लगाए है। पोस्टर के नीचे पुनित ने अपना नाम भी लिखा है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि ये पोस्टर स्त्री फिल्म से प्रेरित होकर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये पोस्टर लोगों में जागरुकता लाने के लिए चिपकाए गए हैं। फिर भी वाराणासी के लोगों को इसमें काफी रुचि है और लोग इन पोस्टरों के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

पुनित कहते है, “यह कोरोना को लेकर लोगों के मन में अलग विचार देता है और उन्हें जरूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करता है। इसने एक उत्साह पैदा किया है और इससे मेरा मकसद पूरा हुआ।”

गौरतलब है कि ये पोस्टर इस घातक वायरस को दूर न रख पाएं। इसी वायरस के कारण आज पूरी दुनिया में 8000 हजार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2,00,000 लोग इससे संक्रमित हैं। और हर दिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। भारत में अभी तक इससे 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD