पिछले कुछ सालों से अधिकतर लोग ऑनलाइन गेमों पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं । जिससे बच्चों का बचपन ऑनलाइन गेमों के गिरफ्त में है। इसकी वजह से बच्चों की पढाई पर इन गेमों का नकारात्मक प्रभाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन अब इस प्रभाव को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा। बच्चा खेल- खेल में अपने देश के इतिहास से परिचित हो सकेगा। अपने देश के रियल हीरोज को लोग बखूबी जान पाएंगे। उन हीरोज द्वारा आजादी में दिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को लोग समझ सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा ‘आजादी क़्वेस्ट ‘ ऑनलाइन गेम को लॉन्च किया है। ये गेम न सिर्फ बच्चों को बल्कि प्रत्येक आयु वर्ग को स्वंत्रता सेनानियों से परिचित कराने के लिए इसे ऑनलाइन गेम्स के प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है।
इस ऑनलाइन एजुकेशनल मोबाइल गेम्स सीरीज को “जिंगा इंडिया” के सहयोग से डेवलप किया गया है। इस गेम को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को लोगों तक लाने के लिए पेश किया गया है। लोगों को स्वतंत्रता की अहमियत समझाने के लिए ऑनलाइन गेम लर्निंग का तरीका अपनाया गया है । इस गेम के जरिए सभी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े गुमनाम स्वतंत्रा सेनानियों के बारे में बताया जायेगा। अनुराग ठाकुर के मुताबिक यह लर्निग गेम स्वतंत्रता संग्राम में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम नायकों के योगदान को स्वीकार करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की एक श्रृंखला में से एक है। इसके अलावा इस गेम के जरिए सभी आयु के वर्गों से जोड़ा जायेगा।
क्या है ‘आजादी क़्वेस्ट ‘ गेम
दुबई एक्सपो में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जिंगा इंडिया के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक के दौरान ऑनलाइन खेलों का विकास करने का विचार किया गया था। इस ‘आजादी क़्वेस्ट ‘ गेम सीरीज में पहले दो खेल भारत को मिलने वाली आजादी की कहानी को बताएंगे । यह मजेदार तरीके से खेल-खेल में आजादी से सम्बंधित अहम पड़ावों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देगा । आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले सभी हीरोज को एक क्विज के रूप में डिजाइन किया गया है। इस गेम का कंटेन्ट सरल तरीके से तैयार किया गया है जो कि व्यापक रूप में है। ज्ञान की सीख को आकर्षक और संवादात्मक बनाने का प्रयास इस गेम के जरिये किया गया है ।
इस लर्निग गेम को “जिंगा इंडिया द्वारा प्रकाशन विभाग और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की साझदारी से बनाया गया है।
‘आजादी क़्वेस्ट ‘ लॉन्च के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये गेम ऑनलइन गेम के बड़े बजारों का दोहन करने और इन खेलों के जरिये शिक्षित किये जाने की कोशिश का एक हिस्सा हैं । सरकार की सभी इकाइयों ने देश के कोने -कोने से इस गेम के लिए स्वतंत्रा सेनानियों की जानकारियां एकत्रित की है। दुनिया भर की आधी आबादी ऑनलाइन गेम में अपना समय व्यतीत करती है। बीते वर्ष 2021 में 28 प्रतिशत इस क्षेत्र में विकास किया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 2024 तक 45 करोड़ लोग ऑनलाइन गेम्स का इस्तेमल करेंगे।