एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुख्यात माफिया और विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर शिकंजा कसा था । अब पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक मुख्तार से जुड़े लोगों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसके चलते ही यूपी की मऊ पुलिस ने कल मुख्तार के करीबी एक दर्जन माफिया , सरगनाओ और अपराधियों को जिला बदर किया था।
इसके बाद आज मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर मुख्तार अंसारी और उसके बेटों की लखनऊ के डालीबाग इलाके में अवैध संपत्तियों पर चला। एलडीए यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया। यह इमारतें अवैध संपत्ति की सूची में थी। पिछली 11 तारीख को ही एलडीए ने इस बाबत मुख्तार मुख्तार अंसारी के परिवार वालों को नोटिस थमाए थे। तब इन्हें ढहाने के आदेश कर दिए गए थे।
गौरतलब है कि लखनऊ के डाली बाग में जो अवैध संपत्ति नष्ट की गई है वह मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम है। आज सुबह एलडीए के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा था जहां । पुलिस से इस मामले को लेकर कुछ लोगों की कहासुनी भी हुई। अंततः सरकार का बुलडोजर अवैध निर्माणों पर चल ही गया।
बताया जा रहा है कि लखनऊ प्रशासन को हजरतगंज, लालबाग, कैसरबाग तथा रिवर बैंक कॉलोनी के आसपास मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों की सबसे ज्यादा अवैध बिल्डिंग होने का पता चला है। जिनमें डालीबाग वाली यह दो बिल्डिगे भी थी जिन्हें आज ध्वस्त किया गया है।
इसके अलावा जियामऊ में भी एक बिल्डिंग चिन्हित की गई है। बहरहाल, अंसारी से जुड़े लोगों की पुराने लखनऊ, रिवर बैंक कॉलोनी, निशातगंज क्षेत्र, लालबाग तथा कैसरबाग वा जियामऊ की 50 से ज्यादा इमारतों की फाइलें निकाली गई हैं। जिनपर कार्यवाही होना निश्चित है।
कुख्यात डान मुख्तार अंसारी की ज़मींदोज़ होती हुई ये आलीशान इमारत योगीराज में क़ायम हुए क़ानून के बुंलद इक़बाल का सबसे बड़ा सबूत है, 15 सालों तक जिन माफियाओं को सरकारों ने घुटने टेक कर पाला पोसा, उन्हीं माफियाओं के वर्चस्व को हर रोज़ पैरों तले रौंद रहा है एक योगी का बुलडोज़र। pic.twitter.com/NVAiskws2k
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (मोदी का परिवार) (@shalabhmani) August 27, 2020
मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार और उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शुभम मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर पर लिखा हैं कि कुख्यात डान मुख्तार अंसारी की ज़मींदोज़ होती हुई ये आलीशान इमारत योगीराज में क़ायम हुए क़ानून के बुंलद इक़बाल का सबसे बड़ा सबूत है, 15 सालों तक जिन माफियाओं को सरकारों ने घुटने टेक कर पाला पोसा, उन्हीं माफियाओं के वर्चस्व को हर रोज़ पैरों तले रौंद रहा है एक योगी का बुलडोज़र।
याद रहे कि दो दिन पूर्व मुख्तार अंसारी के गुर्गों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कराए गए थे। इन अपराधियों में मुख्तार का शार्प शूटर अनुज कनौजिया,सभासद अल्तमश,अनीश, मोहर सिंह, जुल्फिकर कुरैशी, तारिक, मोहम्मद सलमान, आमिर हमजा, मोहम्मद तलहा, जावेद आरजू, मोहम्मद हाशिम और राशिद शामिल हैं। अगले 6 महीनों के लिए इन्हें जिला बदर कर दिया गया है।