[gtranslate]
Country

अब आपको भूकंप से बचा लेगा आपका स्मार्ट फोन

भूकंप एक ऐसी आपदा है जिसका पता ही नहीं चल पाता कि कब आ जाए। प्रतिवर्ष दुनिया में बहुत बड़ी सख्या में लोग भूकंप के कारण अकाल मौत मर जाते हैं। लेकिन अब दुनिया के लिए एक अच्छी खबर है कि भूकंप की दस्तक देते ही उसका पता लग सकेगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपको न तो कहीं जाकर सूचना लेने की जरूरत होगी और न ही कुछ अतिरिक्त खर्च करने की। बस, इसके लिए आप सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर होने चाहिए, जो कि आज आम बात हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार  गूगल (Google)  एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे आपका स्मार्ट फोन भूकंप आने से पहले ही आपको सचेत कर देगा। इसके लिए गूगल ने फोन में अर्थक्वेक वार्निंग टूल्स (earthquake warning tool) ऐड किए हैं। फिलहाल कैलिफोर्निया के यूज़र के लिए यह अलर्ट करने वाला फीचर या अलर्ट सिस्टम शुरू किया गया है।  इसमें सैमसंग Galaxy सीरीज़ के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

गूगल के मुताबिक वह एंड्रॉयड डिवाइसेज में भूकंप के अलर्ट्स भेजने के लिए यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के साथ मिलकर काम शुरू कर रहा है। कैलिफोर्निया में एंड्रॉयड की ओर से फोन्स के लिए अलर्ट Shake Alert अर्थक्वेक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के ज़रिए भेजे जाएंगे।

एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में एंड्रॉयड के प्रमुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर मार्क स्टोगाइटिस ने कहा है कि Google  ने लोगों को समय पर एक सहायक के तौर पर एंड्रॉयड का उपयोग करने का अवसर देखा है। खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षा के लिए वो भूकंप जानकारी को साझा कर सकते हैं। Google के अनुसार एंड्रॉयड फोन मिनी सिस्मोमीटर हो सकते हैं, जो दुनिया भर के लाखों एंड्रॉयड फोन में शामिल होने पर दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप पहचान नेटवर्क बना सकते हैं।

बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय!

You may also like

MERA DDDD DDD DD