चाय की दुकान, बड़े होटल से लेकर स्टेशनरी की दुकानों तक हर जगह यूपीआई (UPI ) का लेन-देन हो रहा है। कहीं कुछ भी खरीदें? ग्राहक दुकानदार से स्कैनर कोड मांगता है। विभिन्न UPI कंपनियों ने तो दुकानदारों के कोड के लिए कूल कार्ड बनाए हैं। दुकानदार इसे फॉरवर्ड कर देता है और भुगतान तुरंत हो जाता है। कुछ दुकानों ने अब ऐसी मशीनें भी शुरू कर दी हैं जो बताती हैं कि यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने के बाद कितने पैसे का भुगतान किया गया है। इसलिए दुकानदार को हर बार एसएमएस चेक करने की जरूरत नहीं है। जब यूपीआई इतना व्यापक हो गया है, तो उसमें नए फीचर्स इनोवेशंस होना भी लाजमी है। इन्हीं नए फिचर्स में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बुधवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दो कन्वर्सेशनल पेमेंट (Conversational Payments) की पहल शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य यूजर्स के लिए सुविधा और पहुंच बढ़ाना है।
‘Hello UPI’ यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के साथ बातचीत में शामिल होकर पेमेंट करने की अनुमति देता है। चाहे वह रेस्टोरेंट बिल का बंटवारा करना हो, किसी मित्र को पैसे भेजना हो या यूटिलिटी बिल को भरना हो ।
वॉयस-इनेबल्ड यूपीआई पेमेंट करने में सक्षम होंगे यूजर्स
एक आधिकारिक बयान में एनपीसीआई ने कहा, “कन्वर्सेशनल यूपीआई पेमेंट की शुरूआत से यूजर्स अनुभव में वृद्धि होगी, जिससे वे हिंदी और अंग्रेजी में यूपीआई ऐप्स, टेलीकॉम कॉल और आईओटी (IoT) डिवाइस के माध्यम से वॉयस-इनेबल्ड यूपीआई पेमेंट करने में सक्षम होंगे. जल्द ही कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ये सुविधा मिलेगी।
‘Bharat BillPay Connect’ भी लॉन्च, वॉयस कमांड से करें बिल पेमेंट
एनपीसीआई ने ‘भारत बिलपे कनेक्ट’ भी लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य बातचीत के माध्यम से बिल पेमेंट करना है। ‘भारत बिलपे कनेक्ट’ यूजर्स को एलेक्सा जैसे लोकप्रिय वॉयस असिस्टेंट के साथ स्वाभाविक बातचीत के माध्यम से या फीचर फोन, स्मार्टफोन या मर्चेंट साउंडबॉक्स के माध्यम से अपने बिलों का पेमेंट करने में सक्षम बनाता है। एनपीसीआई ने कहा, “ग्राहक अपने स्मार्ट होम डिवाइस पर वॉयस कमांड के माध्यम से बिल फेच कर सकते हैं और पेमें कर सकते हैं और तुरंत वॉयस कंफर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, पेमेंट साउंडबॉक्स डिवाइस के माध्यम से फिजिकल कलेक्शन सेंटर पर किए गए बिल पेमेंट के लिए तत्काल वॉयस कंफर्मेशन सक्षम किया जाएगा।
Hello, India indeed! #HelloUPI launched only at the #GFF23#NPCIGFF2023 #GFF2023 @IAMAIForum @pciupdates @fccupdates @gff_2023@upichalega pic.twitter.com/I1bb0vXN4k
— NPCI (@NPCI_NPCI) September 6, 2023
UPI एटीएम से निकासी हुई बेहद आसान, ये है पूरा प्रोसेस
समय के साथ टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ रही है। बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। यही कारण है कि फिनटेक फेस्ट में पहला यूपीआई एटीएम भी लॉन्च किया गया है। अब यूपीआई की मदद से ग्राहक बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। कहा जा रहा है कि यूपीआई एटीएम सुविधा शुरू होने के बाद निकासी की सीमा भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा यूपीआई से एटीएम कार्ड स्किमिंग जैसे वित्तीय धोखाधड़ी पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी। तो आइए जानते हैं यूपीआई एटीएम से कैसे होगा ट्रांजेक्शन
- ग्राहक को सबसे पहले एटीएम स्क्रीन पर ‘यूपीआई कैश विदड्रॉल’ विकल्प चुनना होगा।
इसके बाद ग्राहक को वह रकम डालनी होगी जो वह निकालना चाहता है।
फिर राशि दर्ज करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर सिंगल यूज डायनामिक क्यूआर कोड दिखाई देगा
इसके बाद ग्राहक को UPI ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करना होगा
अब ग्राहक को एटीएम से नकदी प्राप्त करने के लिए मोबाइल पर यूपीआई पिन का उपयोग करके लेनदेन को अधिकृत करना होगा।
UPI एटीएम कार्डलेस लेनदेन का एक रूप है। अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपना कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से आप एक बार में 10,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं। आप चाहें तो UPI APP का इस्तेमाल करके कई खातों से पैसे निकाल सकते हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिनटेक इन्फ्लुएंसर रवि सुतंजनी यूपीआई का उपयोग करके एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बताते हैं। वहीं, अगस्त महीने में खबर आई थी कि यूपीआई के जरिए 10 अरब रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है।