[gtranslate]
Country

दिल्ली में अब फ्री बिजली पाने के लिए करना होगा यह काम

दिल्ली सरकार ने फ्री बिजली को लेकर बड़ा एलान किया है। दिल्ली में अब उन्हीं लोंगो को 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेंगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे।

 

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि,दिल्ली फ्री बिजली नहीं लेना चाहती है। ऐसे में अब उन्ही लोगो को फ्री बिजली मिलेंगी,जो इसके लिए आवेदन करेंगे.

1 अक्टूबर से लागू होगी सुविधा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि,दिल्ली में पहले बिजली बहुत जाती थी। हमारी सरकार ने इसे ठीक किया है। अब प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है। इसके साथ दिल्ली में फ्री बिजली भी मिल रही है। भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया, उससे दिल्ली की जनता को सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, दिल्ली में बिजली के 58 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरो आते हैं। 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिजली बिल आते हैं। अब हमारी सरकार उन्ही को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा।यह सुविधा 1 अक्टूबर से दिल्ली में लागू रहेगी।

फ्री बिजली पाने के लिएभरना होगा फॉर्म

दिल्ली के जनता के पास बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। जिसको भरने के बाद बिजली के बिल केंद्र में फॉर्म जमा करना होगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कहा है कि,इसके लिए हम एक नंबर (7011311111) जारी कर रहे हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। जिसके बाद मैसेज आएगा। इसमें एक लिंक मिलेगा। जिससे व्हाट्सएप पर फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं उन्हें मैसेज भी भेजे जाएंगे। 31 अक्टूबर को जितने लोग इस फॉर्म को भरेंगे,उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। अगले महीने में फॉर्म भरने पर पिछले महीने का बिल जमा करना होगा। इसके अलावा सरकार ने कहा कि, इसे लेकर उनकी सरकार घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD