[gtranslate]
Country

अब इन लोगों के नहीं खुलेंगे करंट अकाउंट

मुंबई। अब वे लोग बैंकों में चालू खाता नहीं खोल सकेंगे जिन्होंने नकद कर्ज या फिर ओवर ड्राफ्ट की सुविधा ली हुई हो।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों में ऐसे ग्राहकों के चालू खाता (Current account) खोलने पर रोक लगा दी है। RBI ने जोर देकर कहा कि इस मामले में अनुशासन की जरूरत है।

 एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक (RBI) ने कहा कि नया चालू खाता (Current account) खोलने की तुलना में सभी लेन-देन नकद कर्ज (Cash loan) या ओवरड्राफ्ट (OD) खाते के जरिये किया जाना चाहिए।

आरबीआई के इस सख्त निर्देश के बारे में बताया जा रहा है कि इससे व्यवस्था के साथ जो धोखा किया जाता था, गड़बड़ी होती थी उस पर पाबंदी लग सकेगी। इससे जमाकर्ताओं के धन का संरक्षण हो सकेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा भी है किकर्ज अनुशासन के लिये उपयुक्त कदम उठाना जरूरी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD