उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्राइम कंट्रोल को लेकर गंभीर तो दिखते हैं, लेकिन उसके परिणाम बहुत कम सामने आते हैं । जितना वह अपराधियों पर लगाम करते हैं उतने ही अपराध प्रदेश में ज्यादा बढ़ रहे हैं। पिछले महीने हाथरस गैंग रेप कांड में देश और दुनिया में यूपी सरकार की खूब फजीहत हुई थी। तब विपक्षी दलों ने प्रदेश की योगी सरकार को इस मुद्दे पर जमकर घेरा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने कई आईपीएस अफसरों को इस कांड का दोषी होने के चलते फेरबदल किए । कईयों को सस्पेंड भी किया गया । लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में पुलिस की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। फिलहाल बुलंदशहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है । जिसमें रेप पीड़िता की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई है । आरोपी के परिजन पीड़िता पर बयान बदलने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। जिसमें वह सफल नहीं हुए तो बाद में पीड़िता को जिंदा जलाकर सारे सबूत नष्ट कर दिए।
बुलंदशहर की रेप पीड़िता के साथ 15 अगस्त को उस समय घटना घटी थी जब वह अपने खेतों पर गई थी । बाद में वह गन्ने के खेत में बेहोशी हालत में मिली थी। तब उसने बताया कि उसके साथ रेप किया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । फिलहाल वह जेल में बंद है। लेकिन आरोपी के परिजन रेप पीड़िता को अपनी शिकायत वापिस करने के लिए लगातार परेशान करने में जुटे थे।
गौरतलब है कि हाथरस जिले में हैवानियत का शिकार दलित किशोरी 29 सितंबर को जिंदगी से जंग हार गई थी। मामला 14 सितंबर का है। हाथरस जिले के थाना चंदपा इलाके के एक गांव में चार दबंग युवकों ने 19 साल की दलित किशोरी से हैवानियत की थी। दलित लड़की से खेत में गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को 14 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद एक-एक करके सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे । अलीगढ़ के अस्पताल में वह पिछले दो हफ्ते से भर्ती थी। लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर पीड़िता को 29 सितंबर को दिल्ली के एम्स रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।
हाथरस कांड के दो दिन बाद एक वारदात बुलंदशहर में हुई। यहां पर एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके ही पड़ोसी ने रेप किया। इस मामले में लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लड़के के पिता ने पड़ोस के रहने वाले रिजवान (20) पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। इसी दिन एक अन्य घटना फतेहपुर के ललौली थानाक्षेत्र में हुई। यहां पर एक सात साल की बच्ची के साथ रेप हुआ। बच्ची अपने घर से कुछ ही दूरी पर अकेले खेल रही थी। इसी दौरान वह लापता हो गई थी। जहा बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
3 अक्टूबर को बलरामपुर में कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में 22 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। बाद में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में छात्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में कस्बा निवासी शाहिद पुत्र हबीब व साहिल पुत्र हमीदुल्ला के विरुद्ध अपहरण, गैंगरेप व हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। 16 अक्टूबर को अमेठी जिले के एक गांव में घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही 11 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया। बाद में पिता के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता छात्रा ने पुलिस को आपबीती सुनाई। पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी . जिसके मुताबिक घटना उस समय हुई जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। गांव के पास की पुलिया पर गांव के ही दो युवक पहले से बैठे थे। आरोप है कि छात्रा के नजदीक आते ही युवक उसे जंगल मे उठा ले गए। एक युवक ने छात्रा से दुराचार किया जबकि दूसरा आस पास चौकसी करता रहा। घर पहुंचने पर जब पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों से बताई तो पिता पुत्री को लेकर थाने आया और मामला दर्ज कराया।
एक नवंबर को हरदोई के टड़ियावां थाने के एक गांव में घर में घुसकर अकेली किशोरी से युवक ने रेप किया। पिता के घर पहुंचने पर किशोरी ने आपबीती बताई और थाने पहुंचकर तहरीर दी। हालाँकि पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि वह खेत पर धान की फसल कटाई को गए थे। 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। मौका पाकर जितेंद्र घर में घुस गया और उसको अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी की। किशोरी की चीख पुकार सुनकर उसकी चाची मौके पर पहुंच गई। चाची को देख आरोपित धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद पिता घर पहुंच गए और बेटी को लेकर थाने गए। गत दिनों गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोद नामक एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल कर दिया था,जिसमे पीड़िता की शादी भी टूट गई थी। इस मामले में आरोपी विनोद जेल भी गया, लेकिन 6 महीने के बाद जमानत पर बाहर आ गया । 4 साल पहले पीड़िता की दूसरी जगह शादी हुई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में वह दुष्कर्म आरोपी से 8 महीने की गर्भवती है।