संसद की कार्यवाही को देखने के लिए अब आपको अलग-अलग चैनल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब संसद की कार्यवाही का सीधा प्रसारण एक ही चैनल में देखने को मिलेगा। जी हां, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को आपस में मर्ज कर संसद टीवी चैनल बनाया जा रहा है। इस पर ही सीधा प्रसारण किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति के संयुक्त निर्णय के बाद ऐसा कदम उठाया गया है। संसद टीवी की जिम्मेदारी 1980 बैच के आईएएस रवि कपूर को दी गई है। रवि कपूर को संसद टीवी का सीईओ बना दिया गया है। रवि कपूर इससे पहले कई केंद्रीय मंत्रालय में सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें अभी सीईओ पद की यह जिम्मेदारी 1 वर्ष के लिए दी गई है।
वर्तमान में जब संसद चलती है तो लोकसभा का सीधा प्रसारण लोकसभा टीवी पर और राज्यसभा का सीधा राज्यसभा टीवी पर दिखाया जाता है। लोकसभा टीवी की शुरुआत 1989 में हुई थी। इसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण के अलावा प्रश्नकाल, शून्यकाल जैसे सैशन का लाइव प्रसारण किया जाता है। जबकि राज्यसभा टीवी की शुरूआत वर्ष 2011 में हुई थी। राज्यसभा टीवी में राज्यसभा की कार्यवाही के प्रसारण के अलावा कई राजनीतिक सरकारी और अन्य क्रार्यक्रमों को भी दिखाया जाता है।