उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही भाजपा और आप की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ हमले तेज हो गए हैं। राज्य की सियासत गर्मा गई है। सोशल मीडिया के जरिए नेता खूब तंज कस रहे हैं या बयानबाजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद भाजपा आक्रामक हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने आप पर हमला किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज किया कि जिनसे दिल्ली संभल नहीं रही है, वो 24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से केजरीवाल के ऐलान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “किसका नाम ले लिया, मूड ऑफ हो गया।
दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के जब स्कूल वाले बयान पर ट्ववीटर पर बहस हो गयी है। द्विवेदी जी ने कहा दिल्ली के केवल कुछ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास हैं, वह भी टाटा, अडानी और अंबानी समूहों की मदद से। केवल एक स्कूल में स्विमिंग पूल है। दिल्ली में कक्षा 1-12 के लिए 1024 सरकारी स्कूल हैं। यूपी में, सबसे छोटे जिले में भी कक्षा 1-8 के लिए कम से कम 2,000 स्कूल हैं। मैं केवल उन लोगों की बुद्धि पर दया कर सकता हूं जो 1.59 लाख स्कूलों से 1024 स्कूलों की तुलना कर रहे हैं। दिल्ली सरकार विज्ञापनों और शो पर सारा पैसा इस तरह खर्च करती है जैसे कि सभी स्कूलों में स्विमिंग पूल हैं।
Only in a few schools have smart classes (in Delhi), that too set up with the help of Tata, Adani & Ambai groups. Only one school has swimming pool. Delhi govt spends all the money on advertisements & shows as if all schools have swimming pools: Basic Education Minister (15.12) https://t.co/A9T4IfcEdR
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2020
‘उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर खुली बहस की चुनौती कल BJP के मंत्रियों ने दी थी. हमें यह चुनौती स्वीकार है.
मै 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूँ. बता दीजिए कहाँ, कितने बजे आना है? @myogiadityanath @drdwivedisatish @SidharthNSingh— Manish Sisodia (@msisodia) December 16, 2020
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किया गया आपका काम देखने का निमंत्रण भी मुझे स्वीकार है. आप 10 ऐसे स्कूलों की लिस्ट बता दीजिए जिन्हें BJP सरकार ने 4 साल में सुधारा हो. जहां नतीजे सुधरे हों, बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में निकले हों. मैं इन स्कूलों में आपका काम देखने आना चाहूँगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 16, 2020
आपने ‘उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर खुली बहस की चुनौती दो थी. बस एक ही निवेदन है. अब खुली बहस पर मुकर मत जाना. पीछे मत हट जाना.
इधर उधर की बातों में मत उलझना. मै 22 दिस. को लखनऊ में रहूँगा.— Manish Sisodia (@msisodia) December 16, 2020