[gtranslate]
Country

अब थाने में नहीं पड़ेगा जाना, खुद पुलिस आएगी FIR दर्ज करने, MP सरकार की पहल

अब थाने में नहीं पड़ेगा जाना, खुद पुलिस आएगी FIR दर्ज करने, MP सरकार की पहल
कोरोना काल में सरकार लोगों को इस महामारी से बचाव के रास्तों में जुटी है। इसके तहत अब एफआईआर करवाने के लिए आपको थाने तक नहीं जाना होगा। 100 नंबर डायल करते ही पुलिस खुद-ब-खुद आपके द्वार पर आकर एफआईआर दर्ज करेगी।
मध्यप्रदेश में कल से “एफआईआर आपके द्वार” सेवा चालू हो गई है। फिलहाल यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सिर्फ जोनल मुख्यालय के जिले और दतिया में शुरू की गई है। एक-एक वाहन देहात और शहरी क्षेत्र के लिए होगी। योजना सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
कल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी ने “एफआईआर आपके द्वार” सेवा का शुभारम्भ किया। इस सेवा की शुरुआत के मौके पर गृह मंत्री ने एफआरवी वाहन को भी रवाना किया। डीजीपी ने कहा कि गंभीर अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों की जानकारी डायल 100 पर मिलने पर पुलिस की फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल उनके घर पहुंच जाएगी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश “एफआईआर आपके द्वार” सेवा की शुरुआत करने वाला पहला राज्य है। इसके अंतर्गत भोपाल के सुनील चतुर्वेदी ने पहली रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जवाहर चौक पर रहने वाले सुनील चतुर्वेदी की कार चोरी हो गई है। पुलिस की टीम उनकी शिकायत पर घर पहुंची और केस दर्ज किया।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर पर इमरजेन्सी रिस्पांस सिस्टम अंतर्गत ‘हेल्पलाइन डायल 112’ का शुभारंभ करते हुए बताया कि 112 नम्बर पर डायल करने से जनता को एम्बुलेंस, पुलिस और अग्निशमन सेवाएँ एक ही नम्बर पर उपलब्ध हो सकेंगी।
कंट्रोल रूम से शिकायतों का वर्गीकरण किया जाकर तत्काल संबंधित विभागों से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सकेगा। डायल 112 की शुरूआत कर मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD