[gtranslate]

 

जीवनभर शराब का विरोध करने वाले राष्टपिता महात्मा गांधी की तस्वीर इजरायल की शराब कंपनी ने अपनी बोतल पर छापी है।  कंपनी की इस करतूत पर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में  शराब की बोतल में महात्मा गांधी की तस्वीर छपने का मुद्दा उठाया।

संजय सिंह ने कहा है कि राष्ट्रपिता का भारी अपमान हो रहा है। इज़राइल की शराब कम्पनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की  तस्वीर शराब की बोतल पर लगा दी गई।

जिसपर सभापति वैंकेया नायडू ने विदेश मंत्री जयशंकर को निर्देश दिए कि इस संबंध में तत्काल उपयुक्त कार्रवाई करें। यदि आवश्यक हो तो मामला उठाने वाले सदस्य को बुलाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त करें।

संजय सिंह कहा कि राष्ट्रपिता जीवन भर नशाबंदी के खिलाफ लड़े और उनका फोटो शराब की बोतल पर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा करने वाले इजराइल की कंपनी ‘माकाई ब्रेवरी’ है। इसकी शिकायत केरल के गांधी मेमोरियल की ओर से इजराइल के प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी की गई  है।


आप सांसद संजय सिंह ने राजयसभा को जानकारी दी कि अमित शिमोनी नामक व्यक्ति ने अपनी एक वेबसाइट बनाई है जिसमें गांधी को विकृत रूप में दिखाया जा रहा है। उन्होंने इसी से जोड़ते हुए देश में गोडसे जिंदाबाद के नारे और गांधी की फोटो पर गोली चलाए जाने जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस मामले से देश के लोगों का सिर शर्म से झुक जाएगा। इस विषय में कई सांसदों ने समर्थन जताया। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक ओर हम महात्मा गांधी का 150वां जन्म दिवस मनाने जा रहे हैं। ऐसे में ऐसी घटना देखने में आएगी तो ये पूरे देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि सभापति जी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार को निर्देश दें कि इस तरह की कंपनी को भारत में एंट्री पर पाबंदी होनी चाहिए।

 

अमित की वेबसाइट पर गांधी की अजीब तस्वीरें

महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन जोस ने कहा कि अमित शिमोनी hipstoryart.com नाम से एक वेबसाइट चलाता है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी की कई अजीब तस्वीरें हैं। इनमें एक तस्वीर में महात्मा गांधी को कूलिंग ग्लास, टीशर्ट और ओवरकोट पहने दिखाया गया है। इस वेबसाइट पर कई और बड़े अंतरराष्ट्रीय नेताओं की अजीब तस्वीरें भी उपलब्ध हैं। जोस का कहना है कि जिसने अपने पूरे जीवन में शराब के इस्तेमाल के खिलाफ प्रचार किया, ऐसे व्यक्ति की तस्वीर शराब की बोतल पर प्रकाशित करना शर्मनाक है।

दि संडे पोस्ट ने इस  hipstoryart.com वेवसाइड पर जाकर पड़ताल की तो पता चला यह इजराइल से संचालित है। इसके संचालक अमित शिमोनी एक युवा चित्रकार है जो प्रसिद्ध  व्यक्तियों के कार्टून बनाने का काम करता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD