कई दिनों से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता भरे और आपत्तिजनक वीडियोस वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद अब इसे रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो ने सख्त कदम उठाए हैं । दिल्ली मेट्रो के अनुसार,अगर कोई लड़का या लड़की मेट्रो में ऐसी हरकतें करते हुए पाए जाते हैं, जिसे बाकी लोग अच्छा नहीं मानते हैं, तो मेट्रो पुलिस उनके परिवार के सामने उनकी काउंसलिंग कराएगी। अगर ऐसे जोड़े बालिग हैं यानी उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा होगी तो भी यही कार्रवाई की जाएगी । हालांकि, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। इसके लिए पुलिस की 16 टीमें गठित की गई हैं। सभी मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में पुलिसकर्मी सादे कपड़ों और वर्दी में गश्त करेंगे।
मेट्रो पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे किसी भी यात्री के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के माता-पिता को बुलाया जाएगा और उनके सामने उनकी काउंसलिंग की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर जोड़े ऐसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं, जिसे मेट्रो में आने-जाने वाले लोग अच्छा नहीं मान रहे हैं। पुलिस के पास भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं।
यह भी पढ़े: एक्वा लाइन के 2 मेट्रो स्टेशनों को घोषित किया गया पिंक स्टेशन
इसे देखते हुए डीएमआरसी द्वारा कहा गया है कि कोई भी यात्री मोबाइल नंबर 8745001709 और 9210104955 पर जानकारी दे सकता है। साथ ही डीएमआरसी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों से मेट्रो में सफर के दौरान जिम्मेदारी से व्यवहार करने की अपील की जा रही है।
अधिकारी का कहना है कि हम कोई मोरल पुलिसिंग नहीं करना चाहते, बल्कि हम ऐसे जोड़ों से कहना चाहते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी हरकतें न करें, जिसे लोग अच्छा नहीं मान रहे हों। इसके लिए डीएमआरसी एक्ट के तहत 200 रुपये का चालान भी काटा जा सकता है। ऐसे जोड़ों के परिजनों को भी बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की जाएगी।
मेट्रो पुलिस ने दिल्ली के सभी 16 मेट्रो पुलिस स्टेशनों के तहत यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, जो मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाएंगी। मेट्रो के महिला कोच में प्रवेश करने वाले पुरुष यात्रियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।