[gtranslate]
Country

अब ग्राम पाठशाला के शैक्षिक आंदोलन में शामिल हुआ कचैडा, मिली दो लाइब्रेरी की सौगात

 कोरोनाकाल में जिला गाजियाबाद के गांव गनौली से शुरू हुआ ग्राम पाठशाला का ‘मिशन लाइब्रेरी’ अब जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव कचैडा वारसाबाद में भी पहुंच गया है। जहा एक नहीं बल्कि दो – दो लाइब्रेरी ( बालक और बालिका )अस्तित्व में आई। ग्राम पाठशाला के गांव – गांव लाइब्रेरी स्थापित करने के जनजागरण को हाथो हाथ लिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर लाल बहार के नेतृत्व में शुरू हुआ यह मिशन अब शैक्षिक आंदोलन के रूप में दिनों दिन आगे बढ़ता जा रहा है।

20 अगस्त को ‘गनौली मॉडल’ की शुरुआत हुई और आज छह जिलों तक दो दर्जन से अधिक लाइब्रेरी स्थापित कर चुके इस शैक्षिक आंदोलन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल के समकक्ष जाना जाने लगा है। ग्राम पाठशाला की पूरी टीम पहले गांव – गांव जाकर लोगो को उनके बच्चो का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बेहद जरुरी लाइब्रेरी की स्थापना के लिए प्रेरित करती है। ग्राम पाठशाला से प्रेरणा लेने के बाद उस गांव के लोग खुद चंदा उगाही करके  लाइब्रेरी निर्माण करते है।

ग्राम पाठशाला के टीम वर्क की बदौलत उन गावों में लाइब्रेरी स्थापित हो रही है जो शहरो से काफी दूर होने के चलते बच्चों को निःशुल्क अध्ययन का माहौल नहीं दे पाते है। आज इस मिशन की बदौलत सैकड़ो बच्चे अपने अपने गावों की लाइब्रेरी में अध्यनरत होकर कम्पटीशन की तैयारी में तल्लीन हो रहे है। इसी कड़ी में कचैडा गांव भी जुड़ गया। भारी बारिश भी ग्राम पाठशाला के जुनून को कम नहीं कर पाई। यह पहला मौका है जब बरसात और कड़कड़ाती ठंड में भी कचैडा गांव में बालक और बालिकाओ की अलग अलग लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में जब वक्ता अपने विचार प्रकट कर रहे थे तब भी सैकड़ो लोग बारिश में भीगते हुए भी बड़ी तन्मयता से उन्हें सुनते देखे गए।

इस शुभारंभ कार्यक्रम में तब चार चाँद लग गए गांव के ही सपूत वेदान्त नागर ( पुत्र ब्रह्मप्रकाश ‘ संतु ‘ ) को ग्राम पाठशाला टीम ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। वेदान्त नागर ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( एएफसी टी )  पास किया है। वेदान्त वायु सेना में फ्लॉइंग ऑफिसर बना है। 2018 बैच के पीसीएस ऑफिसर देवेंद्र सिंह , दिल्ली में अध्यापक और इनायतपुर गांव की निवासी तोशी नागर के साथ ही समाजसेविका नीलम भाटी, एमएलएम कंपनी में डिप्टी जरनल मैनेजर जगबीर भाटी , मोटिवेशन गुरु अमर चौधरी , साईकिल मेन प्रवीण बैसला , एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपक शर्मा , डॉ जितेंद्र नागर , ‘दि संडे पोस्ट’ की पत्रकार मनीषा नागर , डॉ अजयपाल नागर आदि ने मौजूद जनमानस को जिंदगी में आगे बढ़ने के टिप्स दिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD