[gtranslate]
Country

अब प्रिंट आउट की भी हो सकेगी होम डिलीवरी !

फ़ूड डिलीवरी जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट ने अब ग्राहकों के लिए घर बैठे प्रिंट आउट सेवा शुरू की है। इसलिए घर से ही आवश्यक दस्तावेजों के ब्लैक एंड व्हाइट या कलर प्रिंट प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट के लिए 9 रुपये, कलर प्रिंट के लिए 19 रुपये और प्रत्येक ऑर्डर के लिए 25 रुपये डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुग्राम से हुई है और जल्द ही यह सेवा दिल्ली और अन्य शहरों में शुरू की जा रही है। फिलहाल कहा जा रहा है कि छात्रों को सामने रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है।

अक्सर विभिन्न स्थानों पर काम के लिए विभिन्न प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, फोन बिल की फोटो कॉपी देनी पड़ती है। रेंटल एग्रीमेंट में भी ऐसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यह नई सेवा इस बात को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है कि इस सेवा को घर पर प्राप्त करना निश्चित रूप से फायदेमंद हो सकता है, बजाय इसके कि आप बाहर जाकर ऐसी फोटो कॉपी को आपात स्थिति में भी ढूंढ़ लें।

ब्लिंकिट के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, हमने हमेशा ग्राहकों को नई सेवाएं देने की कोशिश की है। Zomato ने हाल ही में 4447 करोड़ रुपये का निवेश करके ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है। इसका प्रारंभिक नाम ग्रोफर्स था। अब नाम बदल दिया गया है। पिछले साल कंपनी ने अपनी ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी शुरू की और इसके जरिए कंज्यूमर गुड्स की डिलीवरी की जाती है। कंपनी का दावा है कि भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों में ऑन-डिमांड डिलीवरी सेवा उपलब्ध है और मांग के 10 मिनट के भीतर आवश्यक सामान घर पर पहुंचा दिया जाता है।

ये तो समय ही बताएगा कि जोमैटो और ब्लिंककिट की घरों तक प्रिंट आउट उपलब्ध कराने की सर्विस लोगों को कितनी पसंद आएगी। लेकिन ब्लिंकइट के अधिग्रहण के बाद अब जामैटो नए-नए तरीकों से उससे रेवेन्यू जेनरेट करने की की ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें : बाजार में आया Zomato का IPO, निवेशकों में बढ़ी उत्सुकता

You may also like

MERA DDDD DDD DD