[gtranslate]
Country

अब Google Pay में मिलेगा फिक्स्ड डिपॉजिट, Amazon में होगा म्युचुअल फंड

google pay

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के बीच डिजिटल पेमेंट बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत में बड़ी संख्या में लोग पेमेंट ऍप के ज़रिये बैंकिंग से जुड़े काम कर रहे हैं। इसलिए कंपनियां भी यूजर्स के लिए नई सुविधाएं ला रही हैं। इसी बीच अब भारत में Google Pay और ऐमज़ॉन पे द्वारा वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज को शुरू किया गया है।

देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने के कारण दो दिग्गज कंपनियां गूगल (Google) और ऐमजॉन (Amazon) भारत में अपनी सर्विसेज को लगातार बेहतर बनाने बनाने में जुटी हैं। दोनों ही कंपनियां नई-नई सेवाओं में भी कदम रख रही हैं। दोनों कंपनियों की एक-एक इकाई भारत के पेमेंट बाजार में मौजूद है।

भारत में ऐमज़ॉन वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज की पेशकश करने जा रही है। भारत में ऐमजॉन पे की ओर से 5 करोड़ ग्राहकों को वेल्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए घरेलू निवेश सलाहकार सेवा स्टार्टअप कुवेरा के साथ करार किया गया है। Google पे द्वारा पहले ही भारत में अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करने की घोषणा कर दी गई है।

Google Pay

कुवेरा के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव रस्तोगी के अनुसार, यूजर्स जब ऐप में लॉग इन करेंगे तो उन्हें स्क्रीन पर वेल्थ मैनेजमेंट आइकन नजर आएगा। एक बार जब वह वेल्थ मैनेजमेंट सेवा पर ध्यान देने की अपनी इच्छा को इंगित करने के लिए उस पर क्लिक करता है तो प्रक्रिया कुवेरा के प्लेटफॉर्म द्वारा ले ली जाएगी। हालांकि ऐमजॉन पे ऐप में ही प्रक्रिया का हर चरण होगा।

एफडी सर्विस के लिए Google Pay ने सेतु के साथ टाई अप किया है। गूगल पे शुरुआत में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1 साल वाली एफडी की सुविधा देगा। कम से कम ब्याज दर 6.35 फीसदी रहेगी। यूजर्स को इस सुविधा के लिए ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड केवाईसी को पूरा करना होगा। ऐमजॉन पे इंडिया के निदेशक विकास बंसल के अनुसार, कंपनी का उद्देश्य हर ग्राहक को संतुष्ट करना है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD