आज तक आपने सुना होगा विधवा पेंशन, वृद्ध पेंशन और कई तरह की पेंशन लेकिन आपने कभी कुंवारे होने की पेंशन शायद ही सुनी हो। दरअसल, भारत का एक राज्य पहला ऐसा राज्य बनने वाला है जहाँ कुंवारे लोगों को भी पेंशन दी जाएगी।
वो राज्य है हरियाणा । यहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को ऐसा करके बड़ा तोहफा दिया है। अब हरियाणा सरकार ने 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन देने का फैसला किया है।
अब हरियाणा में 45 से 60 वर्ष की आयु और 1 लाख 80 हजार तक की वार्षिक आय वाले अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को 2750 रुपये पेंशन मिलेगी। वहीं, 40 से 60 वर्ष की आयु के बीच पत्नी की मृत्यु होने पर विधुर को 2750 रुपये की पेंशन मिलेगी। विधुर पेंशन के लिए वार्षिक आय 3 लाख रुपये तय की गई है।
सीएम ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है। इसके अलावा रजिस्ट्री के 10 दिन बाद तक हर कोई आपत्ति को पोर्टल पर देख सकेगा, अगर कोई आपत्ति नहीं आई तो वह खत्म हो जाएगी। इसके अलावा सीएम ने जमीनों की रजिस्ट्री करने के लिए एसडीएम और डीआरओ को भी अधिकार दिए हैं।