[gtranslate]
Country

अब यूपी के उरई में नाबालिग छात्रा हुई गैंगरेप का शिकार

उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जब बच्चियां दरिंदगी की शिकार नहीं होती होंगी। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिनसे शर्मसार होना पड़ रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटी बचाओ मामले में सख्ती से पेश आ रहे हैं। बावजूद इसके अपराधी उनके बेटी बचाओ अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हाथरस कांड में अभी तक भी पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को मुद्दा बनाया जा रहा है। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन अपराधियों के प्रति सख्ती नहीं दिखा रहा है। शायद यही वजह है कि अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं।

अब ताजा मामला उरई में सामने आया है। जहां एक 11वीं की छात्रा अपनी बीमार मां को देखने देर रात हॉस्पिटल जा रही थी। तभी 2 दरिंदों ने उसे रात में दबोच लिया। एक बंद पड़े सिनेमा हॉल के पीछे ले जाकर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घिनौनी वारदात की गई।

इसके बाद दरिंदों ने बच्ची को पुलिस को सूचना देने के लिए डराया धमकाया । पीड़िता जब डरी सहमी घर पहुंची तो उसके परिजनों को कुछ मामला गड़बड़ लगा । पूछताछ करने पर पीड़िता ने अपने साथ हुए गैंगरेप की घटना को बता दिया । इसके बाद मामला दर्ज कराया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD