टिक-टॉक एप के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है । इसको लेकर कई तरह की खबरें रोजाना सामने आती रहती हैं । यह एप लोगों को फेमस कर देती है तो कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है । लेकिन इस बार तमिलनाडु के विल्लुपुरम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । तमिलनाडु की एक महिला के लिए ये एप इतना मददगार साबित हुआ है कि तीन साल पहले लापता हुए पति को ढूंढ निकाला है । विल्लुपुरम जिले में जयप्रदा और सुरेश नाम के दंपति अपने दो बच्चे के साथ रहते थे । तीन साल पहले, 2016 में सुरेश काम पर जाने के लिए घर से निकला लेकिन दोबारा वापस नहीं आया । उसकी पत्नी जयप्रदा ने सुरेश के दोस्तों-रिश्तेदारों से कई दिनों तक पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । तब जाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी ।
इसके बाद जयाप्रदा तुरंत विल्लुपुरम पुलिस स्टेशन गई जहां उसने पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में बताया । जयाप्रदा द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रांस एसोसिएशन की मदद से सुरेश को खोज निकाला गया है । पूछताछ में सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह पारिवारिक घटनाक्रम से खुश नहीं था ।इसलिए वह होसुर भाग गया और वहां मैकेनिक की नौकरी करने लगा था । हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पति-पत्नी को किसी तरह समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया है । दूसरे तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में टिक-टॉक से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामाला सामने आया है । जहां टिक-टॉक पर एक लड़के का वीडियो देखने के बाद 14 साल की लड़की ने उससे मिलने के लिए घर छोड़ दिया । लेकिन जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया । जिसके बाद पुलिस ने आठ घंटे के भीतर लड़की को ढूढ़ निकाला । बताया जा रहा है कि घर छोड़ने से पहले इस लड़की ने अपनी मां के नाम एक चिट्ठी लिखी थी । अपनी इस चिट्ठी में उसने लिखा था कि मम्मी मैं घर छोड़कर जा रही हूं क्योंकि पापा का बर्ताव मुझे पसंद नहीं है । मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना और खुद को नुकसान मत पहुंचाना । अगर आपको लगता है कि मैं किसी लड़के के साथ रहने के लिए घर छोड़ रही हूं तो आप बिल्कुल गलत हैं । मैं सिर्फ आजादी की तलाश में जा रही हूं ।जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने लड़की की तलाश शुरू कर दी और मात्र आठ घंटे के भीतर लड़की को ढूढ़ निकाला ।
|
मनोरंजन ही नही ‘महबूब – मिलन’ का काम भी कर रहा टिक – टाॅक
