नोएडा की सीज फायर नामक कंपनी के मालिक की मूर्खता के चलते जिले में दर्जनों कोरोना वायरस के पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। सीज फायर कंपनी का मालिक विदेश गया था जहा से वह अपने साथ कोरोना वायरस को भी ले आया। इस कंपनी मालिक की लापरवाही से ना केवल उसके परिवार के बल्कि कंपनी कर्मचारियों सहित 13 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाजिटिव पाया गया है।
चौंकाने वाली बात यह हैं कि कंपनी मालिक ने विदेश से आने के बाद अपनी कोई चिकित्सा जांच नही कराई। विदेश से आकर वह आईसोलेट होने की बजाय पहले घर में और फिर अपनी कंपनी में खुला घुमता रहा। यही नहीं बल्कि बाद में एक विदेशी व्यक्ति को बुलाकर उसने अपनी कंपनी का आडिट भी कराया। शुरुआती जांच में कंपनी मालिक के परिवार और कंपनी कर्मचारियों को मिलाकर अब तक 13 लोगों में कोरोना वायरस पाजिटिव पाया गया है। फिलहाल गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कंपनी मालिक पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
बताया जा रहा है कि कंपनी के एमडी और दो कर्मचारी कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटे है। वहां से आने के बाद ये लोग 14 दिनों के लिए अपने घर पर नहीं रुके थे जिसके कारण उनसे कंपनी के अन्य लोगों तक ये वायरस फैल गया। वहीं इस मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग भार्गव ने कंपनी की तरफ से हुई इस लापरवाही के कारण उनपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके आधार पर हाईवे थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
गौरतलब है कि जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 26 पोजिटिव मामले सामने आये, उनमें से 13 ऐसे हैं जिनमें संक्रमण सीज फायर कंपनी से आया। बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रबंध निदेशक ब्रिटेन गये थे और एक मार्च को लौटे थे। सात मार्च को कंपनी का एक कर्मचारी ब्रिटेन से लौटा था।गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग भार्गव के अनुसार एक विदेशी नागरिक ने 14, 15 और 16 मार्च को कंपनी का ऑडिट किया था लेकिन कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी। इस कंपनी के लोग और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।