नई दिल्ली। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसुफजई ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर में शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कश्मीर में बच्चों को स्कूल जाने में मदद करने की भी अपील की। मलाला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं संयुक्त राष्ट्र आमसभा के नेताओं से कहना चाहती हूं कि वह कश्मीर में शांति स्थापित करें, कश्मीरियों की आवाज सुनने और स्कूल में बच्चों को सुरक्षित लौटाने की दिशा में काम करें।
मलाला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सीधे कश्मीर में रह रही लड़कियों की आवाज सुनना चाहती हूं। वहां पर संचार की सारी सुुविधाएं बाधित कर दिए जाने से लोगों की आवाज सामने नहीं आ पा रही है। कश्मीर पूरे विश्व से कट चुका है और उनकी आवाज को बंद कर दिया गया है।’’ जम्मू-कश्मीर में सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद 5 अगस्त को एहतियात के तौर पर कफ्र्यू और संचार सुविधाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि स्थिति में सुधार आने पर धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाया जा रहा है। कश्मीर घाटी में क्रमिक रूप से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा रही है।