[gtranslate]
Country

नोबेल बैंक का सीईओ विजय शर्मा गिरफ्तार, ठगी के पैसो को ठिकाने लगाने में निभाई अहम भूमिका

इकोनॉमिक आफेंस विंग ने बाइक बोट कंपनी के सीईओ विजय शर्मा को नोएडा के सेक्टर 100 स्थित बी-45 से गिरफ्तार किया है। बाइक बोट से जुड़े 57 मुकदमों की जांच ईओडब्लू कर रही है। विजय ने बाइक बोट कंपनी के 77 करोड़ रुपए अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी में खर्च कर दिए। इसी मामले में ईओडब्लू ने विजय को हिरासत में लेकर पूछताछकर रही है।

2003 में विजय ने नोबेल कोऑपरेटिव बैंक की स्थापना की थी। इस बैंक की 4 जिलों में आठ ब्रांच है। बैंक की चार ब्रांच केवल नोएड़ा में है। विजय का बेटा गोविंद बैंक का लीगल एडवाईजर और उनका पर्सनल सेक्रेटरी है। उनका दूसरा बेटा राघव बैंक का डिप्टी सीईओ है। 2018 में बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी और विजेंद्र सिंह हुड्डा ने केवाईसी की शर्तें को पूरा किेए बिना ही बैंक में अपने खाते खुलवाएं।

विजय ने जीआईपीएल कंपनी के 70 करोड़ रुपए साठगांठ करके अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगा दिए। और अन्य दूसरे खातो से भी साढ़े सात करोड़ रुपए इसी कंपनी में लगा दिए। इसी को लेकर अब विजय शर्मा को ईओडब्लू ने गिरफ्तार किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD