[gtranslate]
Country Poltics

खुदा बख्श लाइब्रेरी को लेकर नीतीश निशाने पर

क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्ट ठेकेदारों और टेंडर माफिया के आदेश पर पटना की ऐतिहासिक खुदा बख्श लाइब्रेरी के कुछ हिस्सों को जमींदोज करने का फैसला किया है? यही वो सवाल है जिसको लेकर बिहार के विभिन्न युवाओं ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही है।

नीतीश सरकार द्वारा पटना की खुदा बख्श लाइब्रेरी को जमींदोज करने के फैसले के खिलाफ कई आवाजें उठ रही हैं। खुदा बख्श लाइब्रेरी, जो हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब की निशानी है। इतना ही नहीं कहने वाले यह भी कहते हैं कि यह इंसानियत की एक विरासत है। बिहार के लोग इस पर गर्व करते हैं।

बिहार राज्य की राजधानी पटना में कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में खुदाबख्श लाइब्रेरी के कुछ हिस्सों को तोड़े जाने की खबरों का विरोध अब तेज होता नजर आ रहा है।

प्रस्तावित योजना के मुताबिक, कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में खुदाबख्श लाइब्रेरी के 64 मीटर लंबे और पांच से छह मीटर चौड़े हिस्से का उपयोग एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए किया जाना है।जिस हिस्से की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है वह लाइब्रेरी के मुख्य भवन और नवनिर्मित बहुमंजिले भवन का हिस्सा नहीं है।

यह विरोध खासकर सोशल मीडिया पर ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है लेकिन विरोध प्रदर्शन का रूप काफी व्यापक होता जा रहा है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने विरोध में पदक लौटाने की कही बात

बिहार सरकार की योजना के खिलाफ पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने अपना पुलिस पदक राष्ट्रपति को लौटाने के संबंध में पत्र लिखा है। ये पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह पत्र प्रमाणित है या नहीं।

बिहार के प्रबुद्ध लोगों द्वारा जब जमीन अधिग्रहण का विरोध शुरू किया गया तब पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा की है।

यहां पढ़िए, खुदा बख्श लाइब्रेरी का इतिहास

पटना का खुदा बख्श लाइब्रेरी करीब 130 साल पुराना है। यूनेस्को द्वारा हेरिटेज बिल्डिंग घोषित खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी 1891 में खोला। तब अपनी तरह की ऐसी पहली लाइब्रेरी थी जिसमें आम लोग जा सकते थे। करीब 12 साल बाद भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन पटना में गंगा किनारे स्थित इस लाइब्रेरी का दौरा करने पहुंचे।

इसमें संग्रहित पांडुलिपियों को देखकर इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसके विकास के लिए धन उपलब्ध कराया।आभार जताने के लिए लाइब्रेरी की तरफ से 1905 में कर्जन रीडिंग हॉल की स्थापना की गई।तब से यह रीडिंग हॉल हमेशा चहल-पहल भरा रहा है, जहां आकर दुनियाभर के छात्र, विद्वान और शोधकर्ता अपने कैरियर को नया आयाम देने की कोशिश करते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD