पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को भुलाकर अपने भविष्य को देखें। मुख्यमंत्री ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की बातें कर रहे विपक्ष के नेताओं को चुप कराने के लिए कहा कि उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। जद(यू) को अक्टूबर माह में हुए विधानसभा चुनाव में 43 सीट पर कामयाबी मिली। जबकि वर्ष 2015 में हुए चुनाव में उन्हें इकहत्तर सीटों पर जीत मिली थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की राज्य परिषद एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठकों में कहा, जनता के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों मिल कर काम करना होगा। हमें जनता ने वोट दिया। नीतीश कुमार ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ 7 जनवरी की शाम मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हो पाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को एक बार फिर बिहार बुलाने की कोशिश से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
ये तो भाजपा के हाथ में है। कल भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। आज अखबार में मंत्रिमंडल विस्तार की छपी खबर को देखा था। कोई बात बनती है, या सबकी सहमति होगी तो कैबिनेट का विस्तार होगा। बिहार के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं। हमारे लक्ष्यों के बारे में कल चर्चा होगी। सुशील कुमार मोदी से हमारा पुराना रिश्ता है। हमने बहुत समय तक एक साथ काम किया है। नीतीश ने कहा, कैबिनेट से स्वीकृत हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर पूरा करने की बात हुई। आगे शराब से संबंधित विचार-विमर्श होगा।