लोकसभा में नीतीश कुमार की जद(यू) के सांसद लल्लन सिंह ने आज जो कुछ कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बाबत कहा, उससे एक बार फिर नीतीश कुमार के भाजपा संग तलाक की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
लल्लन सिंह ने सदन में जोर देकर कहा कि इस अनुच्छेद संग छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। जरूरत आतंकवाद से लड़ने की है न कि इस विवाद को उलझाने की। उन्होंने इस अनुच्छेद के पास होने मंे भागीदारी नहीं निभाने की बात करते हुए इसके बहिष्कार की बात भी कह डाली। लल्लन सिंह नीतीश कुमार के बेहद विश्वस्त नेताओं में एक हैं। उनके लोकसभा में दिए वकत्व्य के बाद से ही एक बार फिर नीतीश कुमार की भाजपा संग अनबन का मुद्दा गर्मा गया है। इससे पहले 20 जुलाई को दरभंगा जिले में बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे।
सीएम नीतीश राजद के वरिष्ठ विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिलने पहुंच गए। एक घंटा सिद्दीकी संग उनकी मुलाकात बिहार की राजनीति को गर्माने के लिए काफी थी। नीतीश कुमार के इन एक्शनों को बिहार में भाजपा संग उनके कमजोर होते रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है।