भारी आर्थिक मंदी के दौरे से गुजर रही भारतीय अर्थवयवस्था को पटरी पर लाने की नियत से आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषणाऐं की हैं। केंद्र सरकार ने व्यापार जगत पर इन घोषणाओं के जरिये टैक्स की मार कम करने का पर्यास किया हैं।
GST काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स से जुड़े विषयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं। गोवा में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बताया हैं कि कोई कोई भी घरेलू नई कम्पनी जिनका गठन 1 अक्टूबर या उसके बाद हुआ हैं अथार्थ जो नई सिरे से निवेश करना चाहे वो 15 फीसदी की दर से भुगतान करेंगी। इसके अंतगर्त मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स की सीमा घटेगी ,बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा , साथ ही इक्विटी कैपिटल गैन पर से सरचार्ज हटा दिया गया। सरकार को इस छूट के चलते 1.45 लाख करोड़ का राजस्व घाटा होगा। निर्मला सीतारमण के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में बड़ी तेजी दिखाई पड़ी हैं। सेंसेक्स 900 अंक उछल गया और निफ्टी में भी 218 अंकों की बढ़त देखी गई।
उन्होंने आगे कहा कि 400 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर की दर धीरे-धीरे 25 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी और सरकार धन सृजनकर्ताओं का समर्थन करेगी। अब कंपनियों के लिए नया टैक्स 15.17 प्रतिशत होगा।
पिछले महीने के अपने पहले बजट में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले 30% से 400 करोड़ से 25% तक वार्षिक कारोबार वाली कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर में कटौती की थी। पिछले साल तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 250 करोड़ तक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट आयकर की दर को 25% तक घटा दिया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि इस वर्ष के ‘बजट ईज ऑफ लिविंग’ और
‘हर नीति और योजना’ का विषय उस मार्गदर्शक प्रमुख को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा की ,”एक अक्टूबर के बाद बनी नयी घरेलू विनिर्माण कंपनियां बिना किसी प्रोत्साहन के 15 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान कर सकती हैं. नयी विनिर्माण कंपनियों के लिये सभी अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 17.01 प्रतिशत होगी. अभी छूट का लाभ उठा रही कंपनियां इनकी अवधि समाप्त होने के बाद कम दर पर कर भरने का विकल्प चुन सकती हैं.”हाल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने यह नहीं बताया की यह कटौती कब से लागु होगी|
साथ में मनीष भाटी