[gtranslate]
Country entertainment Uttarakhand

निर्मल पाण्डेय स्मृति ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल 2020 का हुआ आगाज़

ऋषिमम प्रोडक्शन एवं उनके सहयोगी (एसोसिएट पार्टनर) चम्बल सिने प्रोडक्शन के द्वारा अभिनेता निर्मल पाण्डेय की स्मृति में ऑनलाइन लधु व वृत फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है।
आज जाने माने फ़िल्म व टेलीविजन निर्देशक अनिल दुबे ने फ़िल्म फेस्टिवल से सम्बन्धित पोस्टर, तिथियों की आधिकारिक घोषणा, फेसबुक पेज आदि का शुभारंभ फेस्टिवल के संस्थापक व निदेशक अनिल दुबेने करते हुए कहा “निर्मल पाण्डेय बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे, जिन्होंने रंगमंच के साथ साथ फ़िल्म इंड्रस्ट्री में बहुत ही उल्लेखनीय काम किये। अच्छे कलाकार होने के साथ ही वो अच्छे गायक भी थे। सबसे बड़ी बात वो एक ज़िंदादिल इंसान थे।  स्व. निर्मल पाण्डेय की याद में उनके जन्मदिन 10 अगस्त को “निर्मल पाण्डेय स्मृति शॉर्ट फिल्म  फेस्टिवल 2020” का ऑनलाइन आयोजन पहली बार होने जा रहा है। इस फेस्टिवल को करने के पीछे ये उद्देश्य है कि निर्मल भाई हमेशा नई प्रतिभाओं की मदद करते थे और वो चाहते थे कि नई प्रतिभाओं को आगे लाना चाहिए। इस फेस्टिवल के माध्यम से हम उनके इस सपने को साकार करने का प्रयास करेंगे। इस फेस्टीवल के ज्यूरी जज  डॉ कुमार विमलेन्दु जी (जाने माने लेखक, साहित्कार और शिक्षाविद) , सुनील मिश्रा जी (समालोचक : फ़िल्म और संस्कृति), आरिफ शहडोली जी (अभिनेता एवं निर्देशक) और अशोक मेहरा जी (अभिनेता एवं निर्देशक) है। “
फेस्टिवल के सह संस्थापक एवं फेस्टिवल सहायक रवीन्द्र चौहान ने कहा “यह फ़िल्म फेस्टिवल अभी ऑनलाइन है। भविष्य में इसे ऑफलाइन कर अन्य प्रांतों में करने की योजना है,,इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में कला सिनेमा को विकसित करना है। शीघ्र ही हम अपने फेस्टिवल के मुख्यातिथि के नाम की घोषणा करेगें।
फेस्टीवल मैनेजर व संस्थापक सदस्य कनुप्रिया ने बताया ” इस फेस्टिवल में हम चुनी हुई शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को डिजिटल प्रदर्शन के साथ सर्टिफिकेट देगें। इसके अतिरिक्त हम फिल्म से जुड़ी किसी एक हस्ती को लाईफटाईम एचीवमेंट अवॉर्ड के सर्टिफिकेट से सम्मानित करेंगे।फिल्मों की स्क्रीनिंग 7,8 व 9 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी। 10 अगस्त को विजेताओं के नाम घोषित किये जायेगें।
निर्मल पाण्डेय स्मृति ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टीवल 2020 में संस्थापक सदस्य व सलाहकार मिथलेश पाण्डेय, टेक्निकल हेड ऋत्विक ऋषभ, मीडिया हेड कविता गाँधी, प्रोग्राम सहायक प्रशान्त पचौरी, डिज़ाइन कंसलटेंट ईशा दुबे सहयोगी की भूमिका निर्वाह कर रहे है।
मीडिया पार्टनर के तौर पर दिल्ली से पाखी पत्रिका, दि संडे पोस्ट बिहार से नव प्रवाह मध्यप्रदेश से बुन्देली बौछार जुड़े हुए है।

5 Attachments

You may also like

MERA DDDD DDD DD