साल 2012 में हुए निर्भया कांड ने पूरे देश का दिल दहला दिया था। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है।
यहां कथित तौर पर एक 37 साल की महिला के साथ 5 लोगों ने 2 दिन तक रेप किया और उसके गुप्तांग में रॉड डाल कर बोरी में बांधकर आश्रम रोड नंदग्राम पर फेंक दिया। अभी महिला जीटीबी हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है। महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा है कि ”दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आते समय आरोपी जबरन गाड़ी में उठा ले गए। इसके बाद 5 लोगों ने 2 दिन तक उसके साथ गैंग रेप कर उसके गुप्तांग में रॉड डालकर उसे सड़क किनारे बोरी में डालकर चले गए थे ।
क्या है मामला
37 साल की पीड़ित महिला 16 अक्टूबर को अपने भाई का जन्मदिन मनाने आश्रम रोड नंदग्राम गाजियाबाद गयी थी | जन्मदिन की पार्टी करने के बाद पीड़िता का भाई उसको आश्रम रोड पर ऑटो में बैठाया लेकिन ऑटो में सवारी न होने के कारण पीड़िता दूसरे ऑटो का इंतजार करने लगी तभी पीछे एक स्कार्पियो गाड़ी आयी जिसमें 4 लोग सवार थे | इन्होने पीड़िता को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर किसी सुनसान जगह पर ले गयी | जहाँ पर पहले से 1 आदमी पहले से ही मौजूद था | इल्जाम हैं की इन 5 लोगो ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया उनका ये सिलसिला अगले दिन की रात तक चलता रहा हैं 16 अक्टूबर को रात को पीड़िता के भाई के पास उसके भांजे का फ़ोन आया की मम्मी अभी तक आयी नहीं हैं तभी भाई ने पड़ोस के व्यक्ति को साथ लेकर इधर उधर ढूंढ़ना शुरू किया लेकिन बहन नहीं मिली तो नंदग्राम थाने में तहरीर दी की उसकी बहन गायब हो गयी हैं पुलिस ने बतया की इस तरह के मामले मैं मुकदमा दर्ज होने में 24 घंटे का समय लगता हैं आप थोड़ा इंतजार कर ले इसके बाद एफआईआर लिखी जाएगी | 17 अक्टूबर को उसका परिवार दिनभर तलाश करता रहा लेकिन परिवार वालो को कोई सुराग नहीं लगा | 18 अक्टूबर की सुबह लगभग 3 बजे भाई के पास पुलिस का फ़ोन आया की वो जल्द ही जिला हॉस्पिटल एम एम जी आये | भाई को अंदेशा हो गया हैं की उसकी बहन के साथ कुछ गलत हुआ हैं वो तुरंत पत्नी के साथ जिला हॉस्पिटल पहूचा जहा उसकी बहन की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी | वही डॉक्टरों ने पीड़िता की गंभीर हालतो को देखते हुए उसको जी टी बी हॉस्पिटल रेफर कर दिया | वहा डॉक्टर ने महिला का इलाज शुरू कर दिया
गाजियाबाद पुलिस एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं एक आरोपी फरार अभी फरार हैं। ये आरोपी महिला के परिचित ही हैं। दरअसल पीड़िता और आरोपियों के बीच काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपी भी दिल्ली के हैं। इस विवाद को लेकर दिल्ली कोर्ट में महिला ने याचिका दर्ज कराने की कोशिश भी की थी। कहा जा रहा है कि इसी संपत्ति विवाद के कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ।
हर दिन दरिंदगी, हैवानियत देख देखकर मन टूटता है। महिलाओं और बच्चियों की चीखें कानों में गूंजती हैं। क्या बेटियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी? pic.twitter.com/dLz2IZooBc
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 19, 2022
रॉड डालने की बात से किया इंकार
गाजियाबाद पुलिस इस मामले पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। लेकिन महिला के गुप्तांग में रॉड डालने और बोरे में बांधकर फैकने वाली बात से पुलिस इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के गुप्तांग में रॉड नहीं टंग क्लीनर मिला है।
A Delhi woman was abducted&gang-raped by 5 men in Ghaziabad (UP)
SP City (Ghaziabad) says, "On 18 Oct, Nandgram(UP)Police received info that a woman is lying near Ashram Road. Police took her to hospital. She's a resident of Delhi&had come to her brother's residence in Nandgram" pic.twitter.com/RYRqpGHEv9
— ANI (@ANI) October 19, 2022
यह भी पढ़ें : फिर सुर्खियों में लखीमपुर खीरी,रेप के बाद गला दबाकर पेड़ पर लटकाए शव