[gtranslate]
Country

ट्रक-बस की टक्कर में नौ मजदूरों की मौत

बिहार के भागलपुर सहित अन्य जगहों पर भी भीषण सड़क हादसा हुआ है। नौगछिया में मजदूरों से भरी ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि अन्य मजदूर घायल है। मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रक में मजदूर भरे थे। बस से टक्कर के बाद ट्रक पलट गई और खाई में जा गिरी।


इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर से मजदूरों को लेकर झारखंड जा रही स्टेट ट्रांस पोर्ट की बस का एक्सीडेंट हो गया। यवतमाल से सटे आर्णी के करीब हादसा हुआ। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मारी थी। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर सोलापुर और आस-पास के इलाके में काम करते थे। लाकडाउन के बाद वह घर जाना चाहते थे। प्रशासन मजदूरों को झारखंड अपने गांव जाने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद वह बस से गांव के लिए निकल पड़े थे, लेकिन यवतमाल के पास बस ने डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD