राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की है। इस ऑपरेशन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 100 सदस्यों को आतंकियों से संबंध होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एनआईए (NIA) और ईडी ने देश भर के 10 राज्यों में संयुक्त रूप से ये छापेमारी की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए और ईडी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी की है। पीएफआई के 100 सदस्यों को आतंकवादियों को वित्त पोषण, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने और अवैध गतिविधियों को करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पता चला है कि एनआईए ने पुणे से दो लोगों को हिरासत में लिया है।
एनआईए और ईडी ने केरल के मंजेरी में पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर पर भी छापेमारी की। छापेमारी आधी रात को की गई। इस मौके पर पीएफआई संगठन के सदस्यों ने ओएमए सलाम हाउस के बाहर एनआईए और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Maharashtra | NIA detained two PFI office bearers from Pune: Sources https://t.co/8hc4phCkrk
— ANI (@ANI) September 22, 2022
इस बीच 18 सितंबर को एनआईए की कुल 23 टीमों ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ जिलों में छापेमारी की। उस समय भी पीएफआई के सदस्यों को अवैध गतिविधियों, हिंसा को उकसाने और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े आरोपों में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। ऑपरेशन निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिलों में किया गया।