‘नेटफ्लिक्स’ ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता में भारी गिरावट चलते जहां एक तरफ उसके ग्राहकों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है वहीं शेयर बाजार में भी उसके शेयरों की कीमत में भारी कमी आने लगी है। नाराज शेयर धारकों ने अब कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा ‘नेटफ्लिक्स’ की चिंताओं में इजाफा कर डाला है
‘ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में जहां एक से एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोग आगे बढ़ रहे हैं। वहीं प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती ही जा रही है। उसी प्रतिस्पर्धा के चलते सबसे ज्यादा डिमांड वाला ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स अपनी लोकप्रियता खोता जा रहा है। कोरोना काल के दौरान सिनेमा घरों में लंबे समय तक लगे तालों के चलते मनोरंजन की दुनिया को ओटीटी प्लेटफार्म ने संभाला है। तब से अब तक अधिकतर फिल्मों को थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है, इसी कारण ओटीटी प्लैटफार्म की डिमांड मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ रही है।
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफार्म्स में ‘हॉटस्टार’, ‘ऐमजॉन प्राइम’, ‘जी 5’ और ‘नेटफ्लिक्स’ सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। आज के समय में ओटीटी प्लेटफार्म्स को ही प्राथमिकता के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन कुछ समय पहले तक बेहद पसंद किया जाने वाला ओटीटी एप्प ‘नेटफ्लिक्स’ अब विवादों के घेरे में आ चुका है। ओटीटी प्लेटफार्म ‘नेटफ्लिक्स’ के शेयरों में भारी गिरावट के चलते इसके शेयर धारकों में हलचल मची हुई है। शेयरों में आ रही इस गिरावट से नाराज शेयर धारकों ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की एक अदालत में मुकदमा तक दायर कर दिया है।
क्या है मामला
‘नेटफ्लिक्स’ के शेयरों में इस वर्ष (2022) जनवरी में करीब 20 प्रतिशत और 20 अप्रैल 2022 को इसके शेयरों में करीब 35 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती तीन महीनों तक ‘नेटफ्लिक्स’ के लगातार शेयरों के गिरने के कारणों को कंपनी द्वारा पब्लिक नहीं किया गया था। लेकिन अमेरिकी शेयर बाजार में हलचल तब मची जब ‘नेटफ्लिक्स’ ने ऑफिशियली घोषणा कर कंपनी के लगातार गिर रहे शेयरों के आंकड़ों को सार्वजनिक किया कि कंपनी ने इसका कारण तीसरे महीने तक उसके ग्राहकों में करीब दो लाख की कमी आने को बताया है।
दरअसल, कंपनी ने अपने शेयर धारकों से कहा था कि इस साल के आखिर तक 25 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए जाएंगे। लेकिन वर्ष 2022 की शुरुआत से ही कंपनी के ग्राहक लगातार कम हो रहे हैं। जिसको लेकर शेयर धारकों के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। तीन जनवरी 2022 को कंपनी का शेयर भाव करीब 597.37 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर था और 5 मई को बाजार बंद होने तक इसके भाव 118.32 डॉलर तक गिर चुके थे। अब 6 मई 2022 तक इसके शेयर 68.48 फीसदी गिर चुके हैं। इसी कारण शेयर धारकों द्वारा कंपनी पर धोखाधड़ी के साथ-साथ कई आरोप लगाते हुए अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की एक अदालत में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।
आरोप : कंपनी के द्वारा ग्राहक संख्या के लक्ष्य को पूरा न कर पाने और कंपनी के शेयरों के दामों में गिरावट के चलते शेयर धारकों द्वारा कंपनी परधोखाधड़ी का आरोप लगाए गए हैं। इन्हीं आरोपों के चलते मुकदमा दायर कर शेयर धारकों ने हर्जाने की मांग भी की है। टेक्सास की एक कंपनी के द्वारा किए गए इस मुकदमे में ‘नेटफ्लिक्स’ पर यह आरोप भी लगा है कि इसके अधिकारी बाजार में बढ़ी प्रतियोगिता के बीच कंपनी की लोकप्रियता में आ रही कमी और घटती ग्राहक संख्या की जानकारी सार्वजनिक करने में विफल रहे हैं।
क्या है ओटीटी प्लेटफार्म?
ओटीटी प्लेटफार्म का मतलब ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म है, यह इंटरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य डिजिटल मीडिया संबंधी कंटेंट प्रोवाइड करते हैं। सभी कंपनियों के अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म होते हैं। इन ओटीटी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको इनका सब्स्कि्रप्शन लेना पड़ता है। ओटीटी प्लेटफार्म्स की शुरुआत अमेरिका से हुई थी और यह धीरे-धीरे भारत में आए, लेकिन अब इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका उपयोग मुख्य रूप से वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइसेस, वोइसआईपी कॉल, एवं कम्युनिकेशन चैनल मैसेजिंग आदि के लिए किया जाता है।