[gtranslate]
Country

राजकीय सम्मान के साथ हुआ नेताजी का अंतिम संस्कार

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार इटावा में उनके गृहनगर सैफई मेला ग्राउंड में पूरे राजनीतिक सम्मान के साथ किया गया। मुलायम सिंह यादव का कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर इटावा में उनके पैतृक सैफई गांव ले जाया गया। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह 10 बजे सैफई मेला मैदान में जनता के दर्शन के लिए रखा गया। इस मौके पर नेताजी की एक झलक पाने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी। बाद में दोपहर 3.30 बजे उनके पार्थिव शरीर को सैफई मेला मैदान में बने चबूतरे पर ले जाया गया और वहां बेटे अखिलेश यादव ने अपने पिता के शव का अंतिम संस्कार किया।

 

पहली पत्नी के स्मारक के पास दाह संस्कार

नेताजी का अंतिम संस्कार उस मेले के मैदान में किया गया जहां नेताजी अपनी युवावस्था में कुश्ती करते थे। मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी का 19 साल पहले सैफई मेला ग्राउंड में अंतिम संस्कार किया गया था, उनकी याद में एक स्मारक भी बनाया गया है। नेताजी का अंतिम संस्कार मालती देवी की याद में बने स्मारक के पास रात भर तैयार तीन फीट ऊंचे श्मशान घाट में किया गया। गौरतलब है कि मालती देवी की मृत्यु 2003 में हुई थी।

मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर जब श्मशान घाट पहुंचा तो उमड़ी भीड़

धरतीपुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर जब अंतिम संस्कार के लिए सैफई मेला मैदान पहुंचा तो भीड़ बेकाबू हो गई और शिवपाल यादव ने भीड़ से शांत रहने की अपील की. इस दौरान लोगों ने नेताजी अमर रहो के नारे लगाए।

अखिलेश ने पत्नी डिंपल के साथ किया पिता का अंतिम संस्कार

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मिलकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जिसके बाद अखिलेश ने अपने पिता के शव का अंतिम संस्कार किया। शोक के इस मौके पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

अंतिम संस्कार से पहले दिवंगत मुलायम के पार्थिव शरीर को मेला मैदान में रखा गया था। मानव मेहरामन अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए थे। इसके अलावा उनके अंतिम संस्कार में राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।

नेताजी की एक झलक पाने के लिए छत पर चढ़े लोग

देश के कोने-कोने से लोग नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। सैफई में लोग जमा हो गए हैं। लोग अपने-अपने तरीके से मुलायम सिंह यादव को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नेता की एक झलक पाने के लिए लोग छत पर चढ़ गए।

सैफई में गूंजे नेताजी अमर रहो के नारे

नेता का अंतिम संस्कार शुरू हुआ तो लोगों ने नेताजी अमर रहो के नारे लगाए। लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए जहां कहीं भी खड़े हो सकते थे। कुछ तो पेड़ों या छतों पर भी चढ़ गए।

नेताजी के अंतिम संस्कार में इन नेताओं ने लिया हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जदयू नेता केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपी के दो डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव। सैफई अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव भी मुलायम के अंतिम संस्कार के लिए सैफई पहुंचे। अभिषेक बच्चन ने मुलायम सिंह यादव को उनकी मां जया बच्चन के साथ सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी शामिल रही।

You may also like

MERA DDDD DDD DD