विधानसभा चुनावों से पहले लोकगीत संगीत के मामले में नेहा सिंह राठौर पहले नंबर पर रही थी। जिसमें उनके द्वारा गाया गया गाना विपक्षी दल द्वारा इस तरह प्रचारित किया गया कि उन्हें बैठे-बिठाए सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ प्रचार का साधन मिल गया था। नेहा सिंह राठौर के गाने को कई राजनीतिक पार्टियों ने अपने सोशल मीडिया बैनर से चलाया था। लेकिन इस दौरान नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चाओं में है ।
पहले चुनाव के गाने पर तो इस बार वह बेरोजगारों के मुद्दे पर इस मामले में वह लोकप्रिय हो गई है। देखते ही देखते लाखों लोगों ने उनके गाने को सुना और डाउनलोड किया है।
नेहा सिंह राठौर बिहार के आरा की निवासी है जो पिछले कई सालों से समाज में व्याप्त बुराइयों को लेकर गाने गाती रहती है । उनके गानों को बेहद लोकप्रिय माना जाता है। नेहा ने विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में का बा गाना गाकर धूम मचा दी थी । गाने की धुम ऐसी मची की नेहा को यूपी में का बा का दूसरा पार्ट भी गाना पड़ा । अब इसके बाद नेहा एक बार फिर चर्चाओं में है। चर्चाओं में वह इसलिए है कि यूपी के बेरोजगारों को लेकर उन्होंने काम आ गया है जिसके बोल अब नौकरी ना मिलल सरकारिया हम का करी से है। जिसको बेरोजगारी पर प्रहार से जाना जा रहा है।
नेहा एक ऐसी गायिका है जो समाज के मौजूदा हालात पर गीतों के जरिए अपनी बात रखती हैं। दो साल पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आई नेहा ने भोजपुरी जगत में अपनी एक खास पहचान बना ली है। उनके देसी अंदाज को लोग को खूब पसंद कर रहे हैं। नेहा सिंह राठौर के गाने सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर नेहा के साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोअलर हैं।