[gtranslate]
Country

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमला, थानेदार शहीद, 4 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमला, थानेदार शहीद, 4 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुआ। यह मुठभेड़ देर रात शुक्रवार को हुआ। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।

एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी। नक्सली वहां पहले से घात लगाए बैठे हुए थे। नक्सलियों अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।

उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एएसपी बघेल ने कहा कि मुठभेड़ की सूचना पर सपोर्टिंग टीम को भेजी गई। एसपी जितेंद्र शुक्ल भी मानपुर पहुंचे। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे इलाके की सर्चिंग की। मौके से हमें एक एके-47 राइफल, 1 एसएलआर और 2.315 बोर राइफल बरामद हुई है।

बता दें कि 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक बार फिर हुई देर रात की घटना से फिर मदनवाड़ा चर्चा में आ गया।

राज्य के गृहमंत्री और डीजीपी मदनवाड़ा पहुँच गए हैं। खबर आई है कि दंतेवाड़ा इलाके में भी नक्सली आपरेशन में कुछ नक्सलियों के मारे गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD