[gtranslate]
Country

तस्लीमा ने कहा रहमान की बेटी को बुर्के में देख होती है घुटन तो खदीजा बोलीं कुछ फ्रेश हवा ले लीजिए

तस्लीमा ने कहा रहमान की बेटी को बुर्के में देख होती है घुटन तो खदीजा बोलीं कुछ फ्रेश हवा ले लीजिए

संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खदीजा रहमान और लेखिका तस्लीमा नसरीन के बीच बुर्का को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जुंग शुरू हो गई है। कोई एक सप्ताह पहले तस्लीमा नसरीन ने खदीजा रहमान के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी। तस्लीम नसरीन ने खदीजा रहमान की एक तस्वीर शेयर की थी जिस में वो बुर्का पहनी हुई हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए तस्लीमा ने लिखा, ” मुझे रहमान के म्यूजिक से बेहद प्यार है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। ये बेहद अफसोस की बात है कि एक सांस्कृतिक परिवार की शिक्षित महिलाओं का भी आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है।”

 

इस पर खदीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्लीमा नसरीन को करारा जवाब दिया है।  उन्होंने लिखा, “तस्लीमा मुझे अफसोस है कि दुनिया में इतनी सारी चीज़ें हो रही हैं। लेकिन आपको मेरे कपड़ों से घुटन महसूस होती है। आप कुछ फ्रेश हवा ले लीजिए। मुझे कोई घुटन नहीं होती, बल्कि मैं जिस चीज़ का भी साथ दे रही हूं उस पर मुझे गर्व है। सशक्त महसूस करती हूं।”

https://www.instagram.com/p/B8jzyv4lKTT/

खदीजा ने इसके आगे कहा, “आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए, क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता। वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी।” खदीजा के इंस्टाग्राम पर 33 हजार से ज्यादा फ्लावर्स हैं।

इसी तरह का विवाद पिछले साल भी हुआ था। जब खदीजा ने बुर्का पहनकर अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में गई थीं। इसके लिए रहमान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। खदीजा अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD