[gtranslate]
Country Uttarakhand

नड्डा ने देवभूमि उत्तराखण्ड से शुरु किया देशव्यापी अभियान , कुंभनगरी में संतों से मिलेंगे 

देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा 2024 की तैयारियों में अभी से जुट गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज चार दिसंबर को  उत्तराखंड से करेंगे। नड्डा आज कुंभ नगरी हरिद्वार में संतों से मुलाकात करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद उनका सांगठनिक दौरा शुरू होगा। नड्डा आज शाम   हरिद्वार पहुंचेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल और बुके भेंट नहीं कर पाएगा।मास्क पहने कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्पवर्षा करेंगे। कोविड गाइड लाइन के अनुपालन के लिए सभी स्वागत स्थलों पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मुताबिक शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। और  चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे।

भगत के मुताबिक   नड्डा के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। पहले उन्हें आज दोपहर  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचना था। अब वे अपराह्न चार बजे  हरिद्वार पहुंचेंगे। हर की पौड़ी पहुंच कर गंगा की पूजा व आरती में भाग लेंगे। उसके बाद उनका शांति कुंज, अखाड़ा परिषद, निरंजनी अखाड़ा जाने व संतों से भेंट का कार्यक्रम है।

भगत के अनुसार यह किसी भी पार्टी के इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश, जिला, मंडल व बूथ कमेटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि नड्डा के भव्य स्वागत के साथ कोरोना महामारी  नियमों का पालन करते हुए जनता व कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय की गई है।

हरिद्वार में नौ स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सभी स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इस दौरान जिला संगठन ने मास्क और शारीरिक दूरी जैसे नियमों के अनुपालन करने के निर्देश जारी किए हैं।

प्रवास के दौरान  राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का कार्यक्रम 

4 दिसंबर : हरिद्वार में संतों से मुलाकात करेंगे।

5 दिसंबर : सीएम व मंत्रियों के साथ बैठक। कोर कमेटी की बैठक। प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन।

6 दिसंबर : कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक, प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों, सांसदों विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक। मंडल स्तर व ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक।

7 दिसंबर : एक बूथ समिति की बैठक। प्रेस वार्ता। एक मंडल की बैठक। सोशल मीडिया वॉलिंटियर बैठक।

हरिद्वार में दी गई थी 108 ‘तोपों’ की सलामी

इससे पहले हरिद्वार में 2017 में परिवर्तन रैली के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा का कनखल में 108 तोपों की सलामी के साथ स्वागत किया गया था। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने एक नकली तोप बनवाई थी। जिससे पटाखों और आतिशबाजी के माध्यम से उनका स्वागत किया गया था।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2017 के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रभारी के तौर पर हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने कनखल में परिवर्तन रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। अब एक बार भी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार पहुंच रहे हैं तो कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD