हरियाणा के पंचकूला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 का है जहां फैजान नाम के युवक ने मोबाइल फोन के चार्जर से घला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद फैजान ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, मेरठ निवासी फैजान की शादी सहारनपुर की शब्बा के साथ हुई थी। दोनों काफी समय से झुग्गी नंबर 1588 में रह रहे थे। फैजान को शब्बा पर शक था कि उसका संबंध किसी और व्यक्ति के साथ है। इसको लेकर दोनों से बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। गुरुवार की सुबह भी दोनों दरम्यान झगड़ा हुआ। उसी दौरान फैजान तैश में आ गया और मोबाइल चार्जर के वायर से पत्नी का गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गया।
एक पड़ोसी सुबह के तकरीबन दस बजे फैजान के घर गया तो उसने देखा कि वहां शब्बा का शव पड़ा है। पड़ोसियों ने मिलकर तत्काल इसकी सुचना सेक्टर-16 पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम आई और घटनास्थल का मुआयना किया।
फिलहाल पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल चार्जर और अन्य चीजों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद फैजान सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन आने का इंतेजार करने लगा। तकरीबन 10:30 बजे लखनऊ से आने वाली चंडीगढ़ सद्भावना एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी।
ट्रैक पर जब ड्राइवर ने एक युवक को खड़ा देखा तो हॉर्न बजाने लगा और अंत में ब्रेक लगा दी। ट्रेन जब फैजान के पास जाकर धीमी हो गई तो वो दूसरे ट्रैक पर चला गया। लेकिन जैसे ही दोबारा ट्रेन ने स्पीड पकड़ी फैजान दौड़ते हुए उसके आगे कूद गया। इसके चलते उसका पैर कट गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।