[gtranslate]
Country

ताहिर हुसैन पर हत्या का मुकदमा दर्ज, AAP ने किया सस्पेंड

दिल्ली दंगे में आ रही उपद्रवियों की वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से धड़ाधड़ आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आरोपियों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन मुख्य रूप से शामिल हैं। ताहिर हुसैन के खिलाफ पिछले दो दिन से कई वीडियो वायरल हो रहे थे। उनके घर में पेट्रोल पंप और आपत्तिजनक विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल की। जिसमें आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर हुसैन का हाथ पाया गया है। इसके मद्देनजर ताहिर हुसैन पर दयालपुर थाने मे आगजनी, तोड़फोड़ करने और हत्या का मामला धारा 302 के तहत दर्ज किया गया है।

ताहिर हुसैन के साथ ही कई अन्य और लोगों पर भी पुलिस का शिकंजा कस गया है। पुलिस तहकीकात में कई पहलू ऐसे सामने आ रहे हैं जिसमें ताहिर हुसैन फंसते हुए नजर आ रहे हैं। कई लोग इस बात के चश्मदीद गवाह है कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की मौत ताहिर हुसैन के घर में मौजूद भीड़ के हाथों से हुई है। इसके बाद उसके शव को नाले में डाल दिया गया। हालांकि, ताहिर हुसैन इससे साफ मना कर रहा हैं। उसका कहना है कि वह अपने घर कैद थे बकायदा दिल्ली पुलिस ने उनको कस्टडी में ले जाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया था।

लेकिन इसी दौरान हुई वीडियो वायरल ताहिर हुसैन के बयानों को झुठलाने के लिए काफी है। वीडियो में ताहिर हुसैन हाथ में डंडा लिए हुए अपने घर में इधर से उधर घूम रहा है और उपद्रवियों को आदेशित कर रहा है। इसी दौरान वीडियो में दिख रहा है कि उसके घर के आस-पास आगजनी की वारदात हो रही है। चारों तरफ धुआं उठ रहा है। ताहिर हुसैन के घर के नीचे एक पार्किंग को भी निशाना बनाया गया। जिसमें दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा है कि इस पार्किंग में ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम गिराए गए थे। जिनसे गाड़ियां स्वाहा हो गई। शुरुआत में आम आदमी पार्टी ताहिर हुसैन के बचाव में दिख रही थी। आम आदमी पार्टी का कहना था कि ताहिर हुसैन अपने ही घर में कैद था और उसे पुलिस कस्टडी में लाया गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा ताहिर हुसैन के खिलाफ आगजनी और हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। फिलहाल अपने आपको फंसता देख आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को सस्पेंड कर दिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD