[gtranslate]
Country

लिवइन पार्टनर के शरीर को पकाया और मिक्सी में पीसा

 

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 56 साल के व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर की पहले हत्या की और उसके बाद पकड़े जाने से बचने के लिए आरी से शरीर के 20 टुकड़े कर दिए। शरीर के टुकड़ों से बदबू न आये और किसी को इस हत्या के बारे में पता न चल सके इसलिए उसने शव के टुकड़ों को कुकर में कई दिनों तक बार-बार उबाला। इन टुकड़ों को उबालकर वह वह शख्स रोजाना कुत्तों को खिला देता था। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और कहा है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और वे इस संबंध में डीजी को पत्र लिखेंगी, और इसपर कड़े कानूनों के साथ रोकथाम के उपाए भी किये जायेंगे।

 

शव के कई टुकड़े मिले

पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो आरोपी ने खटखटाने पर भी फ्लैट का दरवाजा नहीं खोल शव के कटे हुए टुकड़ों से छुटकारा पाने के लिए हत्यारे ने उसे फेंकना शुरू कर दिया था। सामने आयी जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है जबकि, 32 वर्षीय दिव इन पॉर्टनर का नाम सरस्वती बताया जा रहा है। जांच करने पर पुलिस को फ्लैट से सरवती के शरीर के निचले हिस्से बरामद हुए हैं, जबकि आरोपी ने शरीर के ऊपरी हिस्सों को कुत्तो को खिला दिया था। सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने शव के 20 टुकडे किये थे।

जांच से हुआ खुलासा

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि ‘शायद इस हत्याकांड को दो से तीन दिन पहले ही अंजाम दे दिया गया। 56 वर्षीय मनोज साहनी की साथ 32 वर्षीय सरस्वती लिव इन रिलेशनशिप में थी। ये दोनों ही मीरा रोड पर स्थित गीता नगर की आकाशदीप बिल्डिंग में रहते थे। आसपास रहने वाले लोगों से पूछने पर पता चला कि ये दोनों ही लगभग तीन साल से यहां एक साथ रह रहे थे। नयानगर पुलिस ने बताया कि बुधवार के दिन बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की और बताया कि यह कपल जिस फ्लैट में रहता है वहां से काफी बदबू आ रही है।

आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर से उन्हें शव के टुकड़े मिले, पुलिस ने मौके से ही मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया, घटना पर बात करते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर जयंत बाजवाले ने बताया कि हमने आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया और यह हत्याकांड कैसे किया गया है। हमें शक है कि आरोपी मनोज ने अपनी पार्टनर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर डाले और फिर उन टुकड़ों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया, उसने ऐसा इसलिए किया ताकि किसी को इस बारे में पता न चल सके पुलिस के ही एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरस्वती के शव के कई टुकड़े अभी भी गायब है।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD