लिव-इन रिलेशनशिप में मर्डर के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश से भी हालही में एक मामला सामने आया है। इस वारदात में भी महिला साथी का मर्डर किया गया, फिर लाश को बेडबॉक्स में छिपा दिया गया। मुंबई के नालासोपारा इलाके में दोनों लिव-इन पार्टनर अपने आपको शादीशुदा बताते हुए एक किराए के घर में रह रहे थे। जिसमे लड़के का नाम हार्दिक शाह जिसकी उम्र 30 वर्ष है, और उनकी लिव-इन पार्टनर मेघा तोरवी जिनकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।
दरअसल, इस घटना का पता उस वक्त चला जब रियल एस्टेट एजेंट संजीव ठाकुर ने पुलिस से संपर्क किया। सोमवार को कर्नाटक से मेघा की चाची ने उनको फोन किया था। उन्होंने ठाकुर को बताया कि हार्दिक ने फोन पर मेघा की हत्या करने का दावा किया है और खुद भी सुसाइड करने की धमकी दी है। जब रियल एस्टेट एजेंट ठाकुर फ्लैट पर पहुंचे तो यहां पर ताला लगा हुआ था। हार्दिक का मोबाइल भी नॉट रीचेबल था। इसके साथ ही फ्लैट से अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर से फर्नीचर गायब था। दुर्गंध आने पर पुलिस बेडरूम तक पहुंची। इसके बाद जब बेड को खोला गया तो अंदर मेघा का शव था। शव पर गला घोंटकर मारने के निशान थे। संजीव ठाकुर ने पुलिस को बताया कि कपल ने 20 दिन पहले ही किराए पर घर लिया था। अपना परिचय दोनों ने शादीशुदा कपल के रूप में दिया था। मीरा रोड का निवासी हार्दिक बेरोजगार था, जबकि मेघा एक नर्स का काम करती थीं। हार्दिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि पैसों को लेकर अकसर दोनों में झगड़ा होता था और इसी वजह से उसने मेघा की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।