[gtranslate]
Country Poltics

TMC में शामिल हुए मुकुल रॉय, 4 साल बाद हुई ‘घर वापसी’

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक चहलकदमी जारी है।कृष्णानगर दक्षिण से विधायक मुकुल रॉय का टीएमसी में जाना बीजेपी को बड़ा झटका लगने जैसा है। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने फिर से टीएमसी का हाथ थाम लिया है। इससे पहले मुकुल रॉय ने टीएमसी भवन में ममता बनर्जी से मुलाकात भी की थी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।  मुकुल रॉय अब दोबारा टीएमसी में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर मुकुल रॉय ने टीएमसी दफ्तर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता हासिल की। इससे पहले उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ममता बनर्जी और दूसरे नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। ममता सरकार की ओर से साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी बता कही गयी है।
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार मुकुल रॉय का जाना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। दरअसल  वर्ष 2017 के बाद टीएमसी के दिग्गजों को बीजेपी में लाने में उनकी अहम भूमिका रही है। अब मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद उनके करीबी और समर्थकों का भी टीएमसी में जाना तय माना जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD