[gtranslate]
Country

महबूबा को खाली करना होगा सरकारी बंगला

जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती को प्रशासन ने सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। मेहबूबा के अनुसार , “फेयर व्यू गेस्ट हाउस” से बेदखल करने का नोटिस कुछ दिन पहले दिया गया था। उनके लिए यह कोई अचंभे की बात नहीं है बल्कि उम्मीद के अनुरूप ही है। प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है कि यह बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है। लेकिन उनके मुताबिक ‘यह स्थान उनके पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था। जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इस वजह से महबूबा मुफ्ती प्रशासन की ओर से बताये गए इस आधार को सही नहीं मानती। इसलिए वह इस मामले के संबंध में अपने कानूनी टीम से भी सलाह लेंगी।

उनका कहना है कि ‘मेरे पास ऐसी कोई जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं, इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा, हालांकि महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा को देखते हुए उनके लिए एक वैकल्पिक घर की व्यवस्था कर दी गई है।

वहीं “पीडीपी” युवा महासचिव मोहित भट के मुताबिक भी यह बंगला मेहबूबा मुक्ति के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद को 2005 में सुरक्षा के आधार पर मुहैया कराया गया था। उस दौरान जब मुफ्ती साहब शहर के बाहरी इलाके में स्थित अपने नौगाम आवास में जाना चाहते थे तब उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसलिए यह साफ़ है कि इस बंगले का सीएम या पूर्व सीएम से कोई लेना-देना नहीं है , बल्कि यह पूरी तरह सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

यह भी पढ़ें : तालिबान शासन के बाद से ही पाक में बढ़ते जा रहें है आतंकी हमले

You may also like

MERA DDDD DDD DD