[gtranslate]
Country

पर्वतीय वियाग्रा कीड़ा जड़ी ‘रेड लिस्ट’ में

उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में वन संपदा के अंधाधुंध दोहन के दुष्परिणाम यह हैं कि यहां पाई जाने वाली दुर्लभ जड़ी ‘यारसागंगू’ जिसे कि स्थानीय भाषा में कीड़ा जड़ी कहते हैं, अब संकट में है। यौन शक्ति बढ़ाने के साथ ही असाध्य रोगों में इस्तेमाल होने वाली यह जड़ी अब रेड लिस्ट में आ गई हैं। इसमें पिछले पंद्रह साल के अंदर तकरीबन 30 फीसदी कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने इसे ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया है।

कैंसर और कई गंभीर रोगों में लाभदायक कीड़ाजड़ी 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में मिलती है। भारत के अलावा नेपाल, चीन और भूटान में पूर्वतीय क्षेत्र के अलावा तिब्बत के पठारी इलाकों में यह मिलती है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिले के ऊंची पर्वतीय क्षेत्रों में मिलती है। मई से जुलाई के बीच जब पहाड़ों पर बर्फ पिघलती है। पर्वतीय क्षेत्रों में 10-12 हजार स्थानीय ग्रामीण इसे निकालने वहां पहुंच जाते हैं। वहां दो माह रुककर इसे इकट्ठा किया जाता है। इस जड़ी का वैज्ञानिक नाम काॅर्डिसेप्स साइनेसिस है।

कैंसर और कई गंभीर रोगों में लाभदायक कीड़ाजड़ी 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में मिलती है। भारत के अलावा नेपाल, चीन और भूटान में पूर्वतीय क्षेत्र के अलावा तिब्बत के पठारी इलाकों में यह मिलती है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिले के ऊंची पर्वतीय क्षेत्रों में मिलती है। मई से जुलाई के बीच जब पहाड़ों पर बर्फ पिघलती है। पर्वतीय क्षेत्रों में 10-12 हजार स्थानीय ग्रामीण इसे निकालने वहां पहुंच जाते हैं

जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर यह उगता है, उसे हैपिलस फैब्रिकस कहते हैं। पर्वतीय इलाके के वन पंचायत क्षेत्र से जुड़े लोगों को इसका ज्ञान होता है। भेषज संघ पिथौरागढ़ के अध्यक्ष पीतांबर पंत ने बताया कि पटवारी और फारेस्ट गार्ड की रिपोर्ट के आधार पर डीएफओ इसके लिए अनुमति जारी करते हैं। कीड़ा जड़ी निकालने के बाद लोग उसे भेषज संघ या वन विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों को बेचते हैं। उत्तराखंड के तीन जिलों में इसके जरिए करीब सात-आठ हजार लोगों की आजीविका चलती है।

विदेशी व्यापारियों को यह करीब 20 लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकती है। एशिया में हर साल कीड़ा जड़ी का करीब 150 करोड़ का कारोबार होता है। कोरोना का कहर कीड़ाजड़ी के कारोबार पर भी पड़ा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD