हर साल की तरह इस साल भी वर्ष के आखिरी महीने में ‘सर्च इंजन गूगल’ ने उन चीजों की लिस्ट जारी कर दी है जिसे वर्ष भर में गूगल पर देश में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है ।
गूगल यह लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी में जारी करता है जिसमें हर कैटेगरी के टॉप 10 नाम दर्ज किये जाते हैं। इन कैटेगरी में लोगों के नाम,मनोरंजन, रेसीपी, फिल्म, स्पोर्ट्स, HOW TO और WHAT IS आदि को शामिल किया गया है।
सभी कैटेगरी में सर्च की गई पहली 10 चीजें
देश में गूगल पर जिन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उन्हें अलग अलग कैटेगरी में पेश किया जाता है उन सभी कैटेगरी में से पहले नंबर पर सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग है , उसके बाद कोविन (CoWIN) , फीफा वर्ल्ड कप , एशिया कप ,आईसीसी टी -20 , ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन ,इ-श्रम कार्ड ,कॉमनवेल्थ गेम्स, केजीएफ : पार्ट -2, और आखिरी में इंडियन सुपर लीग सर्च किए गए |
गूगल पर सर्च किये गए टॉप 10 लोग
लिस्ट के अनुसार इस साल सर्च किये गए टॉप लोगों की लिस्ट में नेताओं सहित कई लोग शामिल हैं। जिनमे सबसे पहले बीजेपी नेता नूपुर शर्मा आती हैं , उनके बाद राष्ट्रपति के पद पर चुनी गई आदिवासी समुदाय की ‘द्रौपदी मुर्मू’, तीसरे नम्बर पर ब्रिटेन के पहले भारतीय प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, चौथे और पांचवे नम्बर पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन को सर्च किया गया जो एक साथ रिलेशनशिप में आने की वजह से चर्चा में आये थे| छठे नम्बर पर एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा का नाम आता है कहा जा रहा है कि इनका एक एमएमएस वीडियो सोशल मिडिया पर वाइरल हुआ जिसकी वजह से लोग इन्हे सर्च कर रहे है| आठवे नम्बर पर बिगबॉस के कंटेस्टेंट अब्दु राजिक का है , नौवें नम्बर पर खिलाडी प्रवीण ताम्बे और दसवे नम्बर पर विदेशी एक्टर एम्बर हर्ड का नाम शामिल है।
गूगल पर सर्च की गई टॉप 10 फिल्म
लिस्ट के अनुसार इस वर्ष सर्च की गई टॉप 10 फिल्मों में सबसे ज्यादा ब्रह्मास्त्र पार्ट वन को सर्च किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर केजीएफ पार्ट -2 , तीसरे नंबर पर द कश्मीर फाइल्स, इसी सिलसिले में आगे आरआरआर, कंतारा,पुष्पा, विक्रम, लाल सिंह चड्ढा, दृश्यम 2 और थॉर लव एंड थंडर शामिल हैं।
गूगल पर सर्च की गई टॉप 10 गेम्स
पूरे वर्ष में जिन खेलों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें सबसे पहले नम्बर पर इंडियन सुपर लीग , दूसरे नम्बर पर फीफा वर्ल्ड कप, तीसरे नम्बर पर एशिया कप , और उसके बाद आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप, राष्ट्रमंडल खेल, इंडियन सुपर लीग, प्रो कबड्डी लीग, आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलियन ओपन, और विंबलडन के बारे में सबसे अधिक सर्च किया गया।
HOW TO (कैसे) की कैटेगरी में सर्च की गई चीजें
किसी कार्य को कैसे पूरा किया जाना है इसकी जानकारी खोजने को HOW TO की कैटेगरी में रखा गया है। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों में टीकाकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें, पीटीआरसी चलान कैसे डाउनलोड करें ,ई- श्रम कार्ड कैसे बनाये, गर्भावस्था के दौरान मोशन को कैसे रोकें, आधार कार्ड को पहचान पत्र से कैसे लिंक करें और पोर्नस्टार मार्टिनी कैसे पीयें को जयदा सर्च किया गया हैं।
WHAT IS (क्या है) की कैटेगरी में सर्च की गई चीजें
देश की किसी भी चीज या योजना आदि की बारे में ये जानकारी प्राप्त करना की वो क्या है। इन सभी को WHAT IS की कैटेगरी में रखा गया है। इस कैटेगरी की टॉप 10 की लिस्ट में, क्या है अग्निपथ स्कीम क्या है नाटो क्या है एनएफटी क्या है पीएफआई क्या है 4 का स्क्वायर रूट क्या है सरोगेसी क्या है सोलर एक्लिप्स क्या है आर्टिकल क्या है मेटावर्स और क्या है मायोसाइटिस शामिल हैं।